Gorakhpur News: सहजनवा में भी पशु तस्करों का कहर, उठा ले गए गोवंश
गोरखपुर के सहजनवा कस्बे में पशु तस्करों का आतंक बढ़ गया है। लुचुई ओवरब्रिज के पास से तस्करों ने पिकअप में तीन गोवंशों को जबरन चुरा लिया लेकिन चौथे को ले जाने में असफल रहे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सहजनवा। पशु तस्करों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सहजनवा कस्बे से गोवंश चुराने का मामला सामने आया है। आरोपित की करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना 10 सितंबर की रात करीब 2:50 बजे की है। सहजनवा कस्बे के लुचुई ओवर ब्रिज से कुछ कदम पहले पिकअप वाहन रुका। उसमें से चार तस्कर मुंह ढककर नीचे उतरे और गाड़ी का पिछला हिस्सा खोलकर तीन गोवंशों को जबरन पिकअप में चढ़ा लिया।
चौथे गोवंश को चढ़ाने की कोशिश में एक तस्कर को जोरदार लात मार दिया,जिससे वह दूर जाकर गिर पड़ा और गोवंश छूटकर भाग निकला। महज दो मिनट की इस फुटेज में तस्करों की पूरी करतूत साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Smart Meter: नया मीटर लगने के बाद ही ज्यादा आया बिजली बिल? सामने आई ऐसी वजह… उपभोक्ताओं के उड़े होश
वीडियो प्रसारित होते ही कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है।इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।