Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khobabar Township: गोरखपुर खोराबार टाउनशिप के सभी फ्लैट बुक, ग्रीनवुड में बचे हैं मात्र 324

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:25 AM (IST)

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप आवासीय योजना के सभी फ्लैट आवंटित हो चुके हैं जिनमें कुल 2020 फ्लैट हैं। परियोजना 2026 की पहली तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है जिसकी निगरानी जीडीए उपाध्यक्ष कर रहे हैं। रामगढ़ताल परियोजना में ग्रीनवुड योजना के 479 फ्लैटों में से 155 आवंटित किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    खोराबार टाउनशिप के बचे हुए फ्लैट का भी लाटरी से हुआ आवंटन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) खोराबार टाउनशिप आवासीय योजना के सभी फ्लैट अब आवंटित हो चुके हैं। जो कुछ फ्लैट बचे हुए थे, मंगलवार को लाटरी के जरिए उनका भी आवंटन हो गया।

    वर्ष 2023 में शुरू हुई इस परियोजना के इस साल के आखिरी या वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन खुद इसके निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। नियमित समीक्षा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए के संपत्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खोराबार टाउनिशप आवासीय योजना में कुल 2020 फ्लैट है। इनमें थ्री बीएचके के एमआइजी के 560, टू बीएचके के मिनी एमआइजी के 420, वन बीएचके के एलआइजी के 480 और वन बीएचके के ईडब्लूएस के 560 फ्लैट शामिल है।

    मंगलवार को सभी का आवंटन कर दिया गया। सिर्फ एमआइजी का एक फ्लैट बाकी है। इसी तरह प्राधिकरण की रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आवासीय योजना ग्रीनवुड में कुल 479 फ्लैट प्रस्तावित हैं, जिनमें से 155 का आवंटन हाे चुका है। परियोजनाा के तहत थ्री बीएचके 300 और फोर बीएचके के 179 फ्लैट का निर्माण हो रहा है।