Khobabar Township: गोरखपुर खोराबार टाउनशिप के सभी फ्लैट बुक, ग्रीनवुड में बचे हैं मात्र 324
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप आवासीय योजना के सभी फ्लैट आवंटित हो चुके हैं जिनमें कुल 2020 फ्लैट हैं। परियोजना 2026 की पहली तिमाही तक पूर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) खोराबार टाउनशिप आवासीय योजना के सभी फ्लैट अब आवंटित हो चुके हैं। जो कुछ फ्लैट बचे हुए थे, मंगलवार को लाटरी के जरिए उनका भी आवंटन हो गया।
वर्ष 2023 में शुरू हुई इस परियोजना के इस साल के आखिरी या वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन खुद इसके निर्माण कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। नियमित समीक्षा की जा रही है।
जीडीए के संपत्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खोराबार टाउनिशप आवासीय योजना में कुल 2020 फ्लैट है। इनमें थ्री बीएचके के एमआइजी के 560, टू बीएचके के मिनी एमआइजी के 420, वन बीएचके के एलआइजी के 480 और वन बीएचके के ईडब्लूएस के 560 फ्लैट शामिल है।
मंगलवार को सभी का आवंटन कर दिया गया। सिर्फ एमआइजी का एक फ्लैट बाकी है। इसी तरह प्राधिकरण की रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आवासीय योजना ग्रीनवुड में कुल 479 फ्लैट प्रस्तावित हैं, जिनमें से 155 का आवंटन हाे चुका है। परियोजनाा के तहत थ्री बीएचके 300 और फोर बीएचके के 179 फ्लैट का निर्माण हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।