Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Recruitment: गोरखपुर के 1368 रिक्रूट को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, लखनऊ हुए रवाना

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 07:31 AM (IST)

    गोरखपुर जिले से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में चयनित 1368 रिक्रूट आज नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ रवाना होंगे। एसएसपी ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान उन्हें कर्तव्य अनुशासन और सेवा भावना का पाठ पढ़ाया। 19 जून से गोरखपुर पुलिस लाइन में एक महीने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके बाद उन्हें आरटीसी भेजा जाएगा।

    Hero Image
    नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ जाने से पहले रिक्रूट को पुलिस लाइन में ब्रीफ करते एसएसपी राज करन नय्यर।सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस सीधी भर्ती 2023 में चयनित जिले के 1368 रिक्रूट रविवार सुबह नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ के रवाना होंगे। शनिवार की शाम पुलिस लाइन में इन सभी रिक्रूट की ब्रीफिंग हुई, जिसमें एसएसपी राज करन नय्यर ने उन्हें कर्तव्य, अनुशासन और सेवा भावना का पाठ पढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने कहा आप सभी देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है।पुलिस की वर्दी सिर्फ पहनने के लिए नहीं होती, यह भरोसे, ज़िम्मेदारी और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने रिक्रूट को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने, वरिष्ठों के निर्देशों का पालन करने और समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी।

    एसएसपी ने बताया कि 19 जून से गोरखपुर पुलिस लाइन में एक माह की ज्वाइंट ट्रेनिंग कैंप (जेटीसी) आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 1300 रिक्रूट हिस्सा लेंगे।इसके बाद सभी रिक्रूट को उनके लिए निर्धारित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) भेजा जाएगा, जहां नौ माह तक उनकी शारीरिक, मानसिक और कानूनी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।