Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Nikay Chunav: डॉ. मंगलेश को RSS के प्रति निष्ठा का मिला इनाम, BJP ने गोरखपुर मेयर पद पर बनाया प्रत्याशी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 10:07 AM (IST)

    Gorakhpur Nagar Nikay Chunav 2023 गोरखपुर में महापौर पद के लिए सीट अन्य पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित होने पर पार्टी ने चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को टिकट देकर मैदान में उतारा है। डॉ. मंगलेश को संघ के प्रति निष्ठा का इनाम मिला है।

    Hero Image
    परिवार के साथ डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर के मशहूर पैथोलाजिस्ट डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को भाजपा ने महापौर पद का प्रत्याशी बनाकर उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति निष्ठा का इनाम दिया है। 61 वर्षीय डॉ. मंगलेश सरस्वती शिशु मंदिर के जरिये चार दशक पहले संघ से जुड़े और आज भी संस्कार भारती के महामंत्री के तौर पर उनका जुड़ाव कायम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा रहा डॉ. मंगलेश का सफर

    शिक्षक आद्या प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र डॉ. मंगलेश का जन्म एक जुलाई, 1961 को गोरखपुर में हुआ। इनकी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा गोरखपुर में संपन्न हुई। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व एमडी कर वह चिकित्सक बने। जिस सरस्वती शिशु मंदिर में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की, वहां की सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष हैं। शिशु मंदिर के सचिव भी रह चुके हैं।

    संघ के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष रहे। फिलहाल प्रांतीय महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सामाजिकता के चलते चिकित्सकों में भी वह लोकप्रिय रहे हैं। पैथोलाजी एसोसिएशन के संस्थापक सचिव हैं, तो जीपी एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं।

    बाबा गुरु गोरखनाथ का लिया आशीर्वाद

    रविवार की देर शाम मंगलेश गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के निवर्तमान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी, शैलेश त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, नितिन जायसवाल ने उनका स्वागत किया।

    comedy show banner