Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Visit Gorakhpur: स्वच्छ सर्वेक्षण में बढ़ाया गोरक्षनगरी का मान, मुख्यमंत्री आज करेंगे सम्मान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:58 AM (IST)

    गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उपलब्धि के लिए सफाई मित्रों और पार्षदों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान 253 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। गोरखपुर को फाइव स्टार गार्बेज फ्री सिटी का दर्जा भी मिला है। सीएम अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम का उद्घाटन भी करेंगे।

    Hero Image
    नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सफाई मित्रों और पार्षदों को सीएम करेंगे सम्मानित। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर गोरखपुर नगर निगम ने ऊंची छलांग लगाई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही गोरखपुर को 3 से 10 लाख की आबादी की श्रेणी में चौथी नेशनल रैंक मिली है। इस श्रेणी में प्रदेश स्तर पर गोरखपुर पहले स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरक्षनगरी को यह उपलब्धि दिलाने वाले सफाई मित्राें और पार्षदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। इस दौरान वह करीब 253 करोड़ लागत की 174 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।

    गोरक्षनगर ने इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 03-10 लाख आबादी वाले शहर की श्रेणी में काफी सुधार किया है। पिछले वर्ष के सर्वेक्षण में गोरखपुर की रैंकिंग राष्ट्र स्तर पर 22वीं और राज्य में सातवीं थी। इसके अलावा गोरखपुर को 05 स्टार गार्बेज फ्री सिटी और वाटर प्लस सिटी का दर्जा हासिल हुआ है।

    पिछले वर्ष गोरखपुर को गार्बेज फ्री सिटी के थ्री स्टार कटेगरी में रखा गया था जबकि इस बार यह शहर गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार सर्टिफिकेशन में आ गया है। गोरखपुर की इस उपलब्धि की मुख्यमंत्री पहले भी सराहना कर चुके हैं। अब वह एक समारोह में स्वच्छता की उत्कृष्टता में योगदान देने वाले सफाई मित्रों और पार्षदों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

    गोरखपुर के महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव का कहना है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को हासिल बड़ी उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरक मार्गदर्शन में सफाई मित्रों, पार्षदों, कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ ही नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। सबसे अहम बात है कि सीएम योगी हर सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं।

    सीएम अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम का करेंगे उद्घाटन

    सीएम योगी गोरखपुर कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा करीब 28 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से निर्मित अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के तहत अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके तहत शहर के सभी पंपिंग स्टेशनों को आटोमेशन करने के साथ ही प्राइमरी और सेकेंडरी नालों पर कुल 110 आटोमेटिक वाटर लेवल रिकार्डर लगाए गए हैं। नालों का जलस्तर 80 प्रतिशत से अधिक होने पर अलर्ट चला जाता है। साथ ही ईंधन की कमी और पंप के रखरखाव चेतावनियां भी अधिकारियों को समय रहते भेजी जाती है।

    इन परियाेजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास

    लोकार्पण की प्रमुख परियोजनाएं :-

    • राज्य वित्त से 2.55 करोड़ से अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
    • राज्य स्मार्ट सिटी योजना में निगम परिसर में 2.05 करोड़ रुपये से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी
    • पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में 35.42 करोड़ रुपये से रामगढ़ ताल सौंदर्यीकरण परियोजना फेज 2 के तहत 1700 मीटर लम्बाई में विकसित ताल फ्रंट / नया सवेरा

    शिलान्यास की प्रमुख परियाेजाएं

    • उपवन योजना : गुलरिहा और फर्टिलाइजर में पार्क निर्माण (4.95 करोड़)
    • पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना : सुथनी में एडमिन ब्लाक और सड़क-नाला कार्य (16.94 करोड़)
    • राज्य स्मार्ट सिटी : ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा जोनल कार्यालय, नेहरु पार्क सौंदर्यीकरण (48.01 करोड़)
    • मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना : वर्किंग वुमेन हास्टल, वैश्विक काम्प्लेक्स (38.66 करोड़)
    • त्वरित आर्थिक विकास योजना : राजघाट पुल से कारकस प्लांट और नकहा ओवरब्रिज से हड़हवा फाटक तक सड़क सुधार (20.66 करोड़)
    • मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना : नए वार्डों में सड़क, नाला, पार्क के 22 कार्य (18.75 करोड़)
    • नगरीय अल्प विकसित व मलीन बस्ती विकास योजना : 141 सड़क-नाला कार्य (60.53 करोड़)