गोरक्षनगरी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की कोशिशें तेज, इंदौर के प्रयासों को गोरखपुर में किया जाएगा लागू
देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मध्य प्रदेश के इंदौर को है। इसलिए गोरखपुर के नगर आयुक्त वहां के प्रयासों को समझने के लिए गए हैं। वहां सफाई कूड़ा उठान कूड़ा निस्तारण पेयजल व्यवस्था देखेंगे और वहां के प्रयासों को गोरखपुर में भी लागू करेंगे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर महानगर को देश में स्वच्छ शहरों की सूची में एक नंबर पर पहुंचाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के निर्देश पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह टीम के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर रवाना हो गए। वह इंदौर में स्वच्छता के पीछे के प्रयासों को समझेंगे और इसे गोरखपुर में लागू कराएंगे। इंदौर पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर की सूची में कई वर्ष से नंबर वन है।
नागरिकों का भी स्वच्छता में पूरा योगदान
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि इंदौर के नागरिक भी स्वच्छता में पूरा योगदान देते हैं। वाहनों में ही कूड़ा पात्र लेकर लोग चलते हैं। सड़क पर न तो कोई थूकता है और न ही कोई सामान फेंकता है। इसके अलावा कूड़ा उठान, सीवर लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की भी पूरी पड़ताल की जाएगी।
ये लोग भी गए हैं इंदौर
स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रभारी और सहायक नगर आयुक्त डॉ. मणिभूषण तिवारी और मुख्य अभियंता संजय चौहान भी नगर आयुक्त के साथ इंदौर गए हैं। तीन दिनों तक इंदौर में रहकर सभी अफसर व्यवस्था की पड़ताल कर लौटेंगे। इसके बाद गोरखपुर महानगर को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने की मुहिम को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया जाएगा।
घर-घर से कूड़ा उठाना हुआ तेज
महानगर की पॉश कालोनियों और मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों से कूड़ा उठाना तेज हो गया है। नगर निगम और आइटीसी संस्था के कर्मचारी लोगों के घर पहुंचकर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही कूड़ा उठान के एवज में हर महीने सौ रुपये की रसीद भी दे रहे हैं।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने पिछले दिनों घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने के संबंध में बैठक की थी। कुछ चालकों ने बताया कि कुछ बाहरी व्यक्ति भी कूड़ा उठाते हैं। वह नागरिकों से रुपये भी लेते हैं। इस पर नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों को बाहरियों की जानकारी इकट्ठा कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम 50 गाड़ियों से महानगर में कूड़ा उठान कर रहा है। सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के साथ ही इसके सुरक्षित निस्तारण की भी व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही 20 और गाड़ियां आ जाएंगी। इसके बार हर वार्ड के लिए एक गाड़ी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।