Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ओवैसी से पूछेंगे- 15 मिनट क्यों मांगा, पांच मिनट ही चाहिए’, मुहर्रम जुलूस में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:26 AM (IST)

    गोरखपुर में मुहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद नाराज लोगों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव किया। भाषण में ओवैसी के आपत्तिजनक बयान का जिक्र था जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित थे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    मुहर्रम जुलूस में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुहर्रम के जुलूस में शामिल वाहन पर बने मंच से दिए गए भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ओवैसी के 15 मिनट वाले आपत्तिजनक बयान से जोड़कर दिए गए भाषण से नाराज स्थानीय लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कराने के बाद थाने का घेराव कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन के विरुद्ध पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। 

    पिपरौली कस्बे में सोमवार को दसवीं मुहर्रम के जुलूस में एक युवक वाहन पर बने मंच से भाषण दे रहा था कि सिर्फ पांच मिनट चाहिए, सबको पता चल जाएगा। हम ओवैसी से पूछेंगे कि उन्होंने 15 मिनट क्यों मांगा, इतना समय बहुत ज्यादा होता है। 

    इस भाषण का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। प्रदर्शनकारियों ने पहले पिपरौली बाजार की दुकानें बंद कराईं, इसके बाद गीडा थाने का घेराव करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। 

    थानेदार को वायरल वीडियो की फुटेज सौंपकर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित जमील अहमद, साहिल अहमद और मुजीबुल इस्लाम को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। इसके बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं, तब जाकर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।