Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर महोत्सव 2024: रामगढ़ताल किनारे होगा कला, संस्कृति व खेल का संगम, सितारे सजाएंगे बालीवुड व भोजपुरी नाइट

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 02:10 PM (IST)

    11 12 और 13 जनवरी को चंपा देवी पार्क व नुमाइश ग्राउंड में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक महोत्सव की छटा दिखेगी। हर बार की तरह बालीवुड व भोजपुरी नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

    Hero Image
    गोरखपुर महोत्सव 2024 की तैयारी शुरू। -फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव-2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी परंपरागत रूप से 11, 12 और 13 जनवरी को महोत्सव का आयोजन होगा। रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम दिखाई पड़ेगा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। नामी सितारे बालीवुड व भोजपुरी नाइट सजाएंगे तो स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर खूब जगह मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोत्सव को भव्य और विशाल बनाने पर जोर

    महोत्सव की तैयारियां शुरु करने के लिए सांसद रवि किशन, एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा के नेतृत्व में प्रशासन, पर्यटन एवं संस्कृति समेत विभिन्न विभागों की आयुक्त सभागार में बैठक हुई। सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार इस महोत्सव को भव्य और विशाल बनाना है। महोत्सव से पहले गोरखपुर सांसद खेल महोत्सव व सांस्कृतिक महोत्सव का ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर बृहद आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकार व खिलाड़ी महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत होंगे।

    उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नौकायन, कुश्ती, ताइक्वांडो आदि का आयोजन किया जाए। बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र में पुराने परंपरागत वाद्ययंत्रों, संगीत, संस्कृत में नाटक, मूर्ति निर्माण कला, वाल पेटिंग, ग्राम माडलिंग फैशन आदि का आयोजन कर यहां की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जाएगा।

    यह भी पढे़ं, Durga Puja 2023: वैष्णो देवी, बद्रीनाथ के साथ चंद्रयान-3 का भी करें दीदार, गोरखपुर में सजे मईया के पूजा पंडाल

    बैठक में कमिश्नर ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव का आयोजन चंपा देवी पार्क, नुमाइश ग्राउंड एवं रामगढ़ताल में करने की योजना है। जनपद की लोक कलाओं एवं अन्य विधाओं के कलाकारों को महोत्सव का मंच दिया जाएगा। इस दौरान माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

    साथ ही शिल्प मेला एवं बालीवुड के कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों तथा साहित्य कला अध्ययन, पत्रकारिता, लेखन, लोक कला एवं सामाजिक कार्य से जुड़े हुए व्यक्तियों को भी सम्मानित किए जाने की योजना है। विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

    कमिश्नर ने महोत्सव स्थल के पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, अनवरत विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, मोबाइल टायलेट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम कृष्णा करूणेश, सीडीओ संजय कुमार मीना, उपाध्यक्ष जीडीए आनंद वर्धन, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें, One UP One Card: यूपी में आसान होगा सिटी बस और मेट्रो का सफर, एक ही कार्ड से किसी भी शहर में कर सकेंगे यात्रा

    सांस्कृतिक समिति करेगी कलाकारों का चयन

    कमिश्नर ने बताया कि बालीवुड या भोजपुरी नाइट में कौन से कलाकार शामिल होंगे, अभी इसका निर्णय नहीं किया गया है। सांस्कृतिक समिति की बैठक के बाद नामों पर निर्णय किया जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के संचालन के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है। इसमें डीएम उपाध्यक्ष, एसएसपी, नगर आयुक्त, सभी एडीएम समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। कई छोटी-छोटी उप समितियां भी बनाई जाएंगी।