तीन दिन तक बदले रूट से गोरखपुर से लखनऊ जाएंगे वाहन, बढ़ जाएगी 52 किमी की दूरी- किराया भी बढ़ा
Gorakhpur-Lucknow Four Lane Closed गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को तीन दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कांवड़यात्रा के चलते रोडवेज की बसें 23 से 26 जुलाई तक गोरखपुर- खलीलाबाद- बस्ती- फैजाबाद- बाराबंकी की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- खलीलाबाद- डुमरियागंज- उतरौला- गोंडा- करनैलगंज- जरवलरोड- बाराबंकी के रास्ते चलेंगी।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अयोध्या- बस्ती रूट पर कांवड़ यात्रा के चलते परिवहन निगम ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का मार्ग बदल दिया है। रोडवेज की बसें 23 से 26 जुलाई तक गोरखपुर- खलीलाबाद- बस्ती- फैजाबाद- बाराबंकी की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- खलीलाबाद- डुमरियागंज- उतरौला- गोंडा- करनैलगंज- जरवलरोड- बाराबंकी के रास्ते चलेंगी। रास्ता बदलने के साथ दूरी भी बढ़ गई है। अब गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में 52 किमी अधिक चलना होगा। ऐसे में परिवहन निगम ने बसों का किराया भी बढ़ा दिया है।
अब इतना लगेगा किराया
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चंद्र और गौरव वर्मा के अनुसार साधारण बसों का किराया 27 तथा वातानुकूलित बसों का किराया 47 रुपये बढ़ गया है। साधारण बसों में 367 की जगह 394 रुपये तथा वातानुकूलित बसों में 560 की जगह 607 रुपये किराया लगेगा।
बढ़ जाएगी 52 किमी की दूरी
साधारण में 27 व एसी में 47 रुपये अधिक लगेगा किराया एआरएम ने बताया कि शनिवार की रात से ही बसों का मार्ग बदल दिया गया है। बसें 26 जुलाई की रात तक बदले हुए मार्ग से ही चलेंगी। 27 जुलाई से बसों का संचालन सामान्य हो जाएगा।
कई ट्रेनों का भी मार्ग बदला
उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दर्जनों ट्रेनें मार्ग बदलकर गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 30 जुलाई से पांच अगस्त तक लखनऊ-छपरा तथा छह अगस्त तक छपरा- फर्रुखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।