Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: आलमारी की चाबी के लिए महिला को बेहोश होने तक पीटता रहा लूटेरा, मकान देखने के बहाने घर में घुसा था

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:31 AM (IST)

    गोरखपुर शहर के बसंतपुर मोहल्ले में लूट की घटना से पीड़ित महिला व उसकी बेटी के साथ ही आसपास के लोग भी सहम गए हैं। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने दरवाजा खोलने पर बताया कि घर देखने आया है। जबरन घर में घुसकर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया।

    Hero Image
    लूट की शिकार पीड़िता वीना देवी व बेटी नेहा। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से बसंतपुर मोहल्ले के लोग दशहत में हैं। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। दावा है कि जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा। तीन घंटे बाद तबीयत में सुधार होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही स्वजन को आपबीती सुनाई। महिला ने बताया कि मुंह पर टेप चिपकाने के बाद बेहोश होने तक बदमाश पीटना रहा। अचेत होने पर चाबी छीनकर आलमारी में रखे गहने व रुपये लेकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह पर चिपकाया टेप

    राजघाट थाने तहरीर लेकर पहुंची वीना देवी की बेटी नेहा ने तहरीर दी। उसने बताया कि दोपहर में एक से दो के बीच में हेलमेट लगाकर बाइक से बदमाश पहुंचा। दरवाजा खोलने के बाद मां ने परिचय पूछा तो बताया कि लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव ने भेजा है, आपका मकान देखना है। मकान न बिकने की जानकारी देने पर जबरन अंदर घुसने के साथ ही मुंह बंदकर कमरे तक ले गया। हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह पर टेप चिपका आलमारी की चाबी मांगने लगा। मना करने पर चाकू से गला रेतने और अंगुली काटने की धमकी देने के साथ ही पीटने लगा। बेहोश होने पर आलमारी की चाबी लेकर गहने व रुपये लेकर फरार हो गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

    दो बेटियों की हो चुकी है शादी

    पति की मृत्यु के बाद वीना देवी छोटी बेटी नेहा के साथ घर पर रहती है। उनकी तीन बेटियां है जिसमें दो की शादी हो चुकी है। नेहा दुकान पर काम करती है। बंधक बनाकर लूटपाट किए जाने की सूचना मिलने पर वीना का हाल-चाल लेने मेडिकल कॉलेज में पड़ोसियों के साथ ही रिश्तेदार भी पहुंच गए।

    सीसी कैमरे में दिख रहा एक युवक

    चर्चा है कि घर से कुछ दूरी पर स्थित पेंट की दुकान में लगे सीसी कैमरे में वीना के घर से एक व्यक्ति निकलते हुए दिख रहा लेकिन तस्वीर साफ नहीं है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सभी मकान व दुकान में लगे सीसी कैमरों की फुटेज देख रही है।

    एक सप्ताह पहले आटो में रेता था महिला का गला

    एक सप्ताह पहले युवक ने हार्बर्ट बांध पर रामगढ़ताल क्षेत्र की रहने वाली महिला का आटो में गला रेत दिया था। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। संयोग ठीक रहा कि महिला की जान बच गई और आरोपित पकड़ा गया।