UP Lok Sabha Election: यूपी के इन सीटों पर किसके सिर पर सजेगा जीत का सेहरा, कौन होगा निराश, फैसला आज
जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया कि सभी टेबल पर प्रत्याशी अपने एक एजेंट तैनात कर सकेंगे। जिसकी जिस टेबल पर तैनाती रहेगी वह उसके अलावा दूसरे टेबल पर नहीं जा सकता। सभी एजेंट को परिचय पत्र जारी किया गया है। बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। एजेंट नोट पैड पेन पेंसिल लेकर जा सकेंगे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के 80 दिन बाद अब नतीजे की घड़ी भी आ गई। मंगलवार को जिले की दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों गोरखपुर और बांसगांव के सभी 21 प्रत्याशियों में किन दो के सिर जीत का सेहरा बंधेगा और बाकी किसके हाथ मायूसी लगेगी, इसका फैसला हो जाएगा।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह आठ बजे से गिनती शुरु होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा।
गिनती पूरी होने के बाद पांच-पांच वीवीपैट का मिलान किया जाएगा। अधिकतम 35 राउंड तक की गिनती होगी। पहले बांसगांव फिर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के परिणाम आएंगे। सुबह 11 बजे तक रुझान और दोपहर दो बजे तक नतीजा आ जाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें-बांसगांव लोकसभा में कमलेश पासवान को हरा पाएंगे सदल प्रसाद? यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट
पोस्टल मतों की गिनती होने के बाद प्रत्याशियों, उनके एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का सील तोड़कर ईवीएम निकाले जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी तैनात होंगे।
इनमें एक पर्यवक्षेक, एक सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा एक माइक्रोआब्जर्वर भी होगा। एक टेबल सहायक रिटर्निंग आफिसर का होगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 12-12 टेबल सर्विस वोटरों की ओर से मतदान के बाद भेजे गए इलेक्ट्रिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पर लगे बार कोड की स्कैनिंग के लिए और आठ-आठ टेबल उनकी गिनती के लिए लगाए गए हैं।
मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित
जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया कि सभी टेबल पर प्रत्याशी अपने एक एजेंट तैनात कर सकेंगे। जिसकी जिस टेबल पर तैनाती रहेगी, वह उसके अलावा दूसरे टेबल पर नहीं जा सकता। सभी एजेंट को परिचय पत्र जारी किया गया है। बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। एजेंट नोट पैड, पेन, पेंसिल लेकर जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रवि किशन की राह में काजल निषाद की साइकिल खड़ी, यहां पढ़िए कौन मार रहा बाजी
गोरखपुर विश्वविद्यालय के इन विभागों में होगी गिनती
कैंपियरगंज- कन्वेंशन हाल
पिपराइच- दीक्षा भवन प्रथम तल
सहजनवां- दीक्षा भवन भूतल
ग्रामीण - वाणिज्य संकाय
शहर- इंजीनियरिंग विभाग
बांसगांव के लिए यहां होगी गिनती
चौरीचौरी- कला संकाय द्वितीय तल
बांसगांव- कला संकाय प्रथम तल
चिल्लूपार- कला संकाय भूतल
संतकबीरनगर लोकसभा की खजनी विधानसभा- बैडमिंटन हाल
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार
रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन- भाजपा
काजल निषाद- सपा (आइएनडीआइ गठबंधन)
जावेद अशरफ- बसपा
आनंद कुमार यादव- भारतीय जवाब किसान पार्टी
अंकित शाह- भारतीय युवाजन एकता पार्टी
शिवशंकर प्रजापति- भागीदारी पार्टी
राम प्रसाद- अलहिंद पार्टी
सोनू राय- मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल
संजय सिंह राणा- भारतीय सर्वधर्म पार्टी
अमिता भारती- बहुजन मुक्ति पार्टी
नफीस अख्तर- निर्दल
पिंटू साहनी- निर्दल
सुधांशु तिवारी- निर्दल
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी-
कमलेश पासवान- भाजपा
सदल प्रसाद- कांग्रेस (आइएनडीआइ गठबंधन)
रामसमुझ- बसपा
राजेंद्र चौधरी- निर्दल
मुरलीधर- निर्दल
श्रवण कुमार निराला- निर्दल
ज्ञान प्रसाद- निर्दल
हीरालाल- निर्दल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।