Move to Jagran APP

साहित्य का एक अलग टेस्ट देगा गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट

इस बार भी गोरखपुर के साहित्यिक फलक पर विशेष होने वाले हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Oct 2018 01:19 AM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 02:04 PM (IST)
साहित्य का एक अलग टेस्ट देगा गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट
साहित्य का एक अलग टेस्ट देगा गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट

गोरखपुर: आगामी 6 एवं 7 अक्टूबर गोरखपुर के साहित्यिक फलक पर विशेष होने वाले हैं। सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय गोरखपुर के सभागार में आगामी शनिवार एवं रविवार को शब्द संवाद अर्थात गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट का आयोजन सुनिश्चित है। दो दिन तक चलने वाले इस साहित्यिक महाकुंभ में कुल दस अलग-अलग सत्र होंगे। ये सत्र अलग-अलग विषयों पर विमर्श को समर्पित होने के साथ ही अनेक विधाओं की सुप्रसिद्ध हस्तियों से शहर तथा आसपास की जनता को रूबरू करवाएंगे।

loksabha election banner

लिटफेस्ट के संयोजक डॉ रजनीकात श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में सुधीजनों का प्रवेश नि:शुल्क होगा। बताया कि 6 अक्टूबर को पहले दिन प्रात: 11 बजे से उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शिरकत करेंगे। इस सत्र में ही विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी उपस्थित होंगे। साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी तथा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सदानंद गुप्त भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 1.30 बजे से इंटरनेट के दौर में साहित्य की उड़ान विषयक विमर्श में सुप्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा, साहित्यकार प्रभात रंजन, साहित्यकार विभूति नारायण राय, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष श्री चितरंजन मिश्र की उपस्थिति सुनिश्चित है।

प्रथम दिवस दोपहर 3.00 बजे से गुफ्तगू में प्रसिद्ध राजनेता अमर सिंह तथा कश्मीर मामलों के जानकार सुशील पंडित बुद्धिजीवियों के दोहरे मापदंडविषय के साथ विमर्श की श्रृंखला को आगे बढ़ाएंगे।

सायं 4.30 बजे से मीडिया, जनपक्षधरता बनाम दलपक्षधरता विषय पे परिचर्चा में जाने-माने पत्रकार राहुल देव, राणा यशवंत, रंजीत कुमार तथा बृजेश कुमार सिंह शिरकत करेंगे।

पहले दिन सायं 7.30 बजे से पीपली लाइव फेम किस्सागो महमूद फारुकी प्राचीन उर्दू कथा शैली दास्तानगोई के साथ लोगों से रूबरू होंगे जिसमें वे महाभारत के सुप्रसिद्ध पात्र दानवीर कर्ण की कथा प्रस्तुत करेंगे।

दूसरे दिन 7 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से प्रथम सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में छोटे शहर के चमकते सितारे फिल्म निर्देशक सुशील राजपाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, एबीपी न्यूज़ की एंकर चित्रा त्रिपाठी, तथा राज्यसभा टीवी की एंकर अमृता चौरसिया ज़मीन से आसमान तक पहुंचने की यात्रा का अनुभव लोगों से साझा करेंगे।

द्वितीय सत्र जो कि दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, में गुफ्तगू के अंतर्गत प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार अखिलेंद्र मिश्र तथा सुप्रसिद्ध गीतकार तथा पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर भाषा, साहित्य और संगीत की दुनियाके तमाम अनुभव साझा करेंगे। दोपहर 2.30 से नाट्य विमर्श के अंतर्गत नया क्या लिखा जा रहा है इस विषय पर चर्चा होगी। इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार शिवकेश मिश्र, सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर विनय पाठक तथा वरिष्ठ पत्रकार राजशेखर लोगों से रूबरू होंगे।

सायं 4.30 से कितना बदला है स्त्री विमर्श विषयक परिचर्चा में प्रसिद्ध लेखिका गीताश्री, सोनाली मिश्र तथा रंजना जायसवाल, कवयित्री मालविका हरिओम तथा सुप्रसिद्ध ब्लॉगर तथा कहानीकार निकिताशा कौर आधी आबादी तथा इसपे विमर्श के बदलते स्वरूप पर चर्चा करेंगी। दूसरे दिन सायं 7.30 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम सुनिश्चित है। इस कार्यक्त्रम में जाने-माने शायर पद्मश्री वसीम बरेलवी, प्रसिद्ध कवि कुंवर बेचैन, लोकप्रिय शायर आलोक श्रीवास्तव, ख्यातिप्राप्त कवि गजेंद्र प्रियाशु, तथा मशहूर शायर कलीम कैसर अपनी रचनाओं के साथ हम सबके बीच होंगे। इसके पूर्व शहर को अपने कृतित्व तथा व्यक्तित्व से विशेष योगदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों के प्रति आभार तथा उनका सम्मान किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.