यूपी को जल्द मिलने वाली है एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात, 4 जिलों के लोगों को सीधा मिलेगा फायदा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 15 जून तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अब खजनी क्षेत्र में सिर्फ एक किमी सर्विस लेन पर ही डामर बिछाने का काम बाकी है तो वहीं बेलघाट स्थित कम्हरियाघाट पुल के पास जिस एप्रोच मार्ग को सुरक्षित करने का काम चल रहा है उसपर रविवार से बोल्डर बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे 15 जून तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अब खजनी क्षेत्र में सिर्फ एक किमी सर्विस लेन पर ही डामर बिछाने का काम बाकी है तो वहीं बेलघाट स्थित कम्हरियाघाट पुल के पास जिस एप्रोच मार्ग को सुरक्षित करने का काम चल रहा है, उसपर रविवार से बोल्डर बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। हाल ही में शासन की ओर से बचे हुए कार्यों के लिए यूपीडा को 60 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं।
उधर, एप्रोच को त्रि-स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने का काम करा रहे सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि एप्रोच की मरम्मत का काम सप्ताह भर में पूरा हो जाएगा। नदी की धारा बदलने का काम चल रहा है। तय समय पर यह भी पूरा हो जाएगा।
इस परियोजना के लिए सेतु निगम ने बचे हुए और 146 करोड़ रुपये की मांग की है। निगम के मुताबिक 246 करोड़ की परियोजना में से अब तक 100 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने 23 अप्रैल को लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया था। उसी दिन शाम को मुख्यमंत्री ने कार्य की समीक्षा भी की थी और कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था।
जिलाधिकारी के मुताबिक घाघरा नदी के कम्हरियाघाट पर पुल के एप्रोच मार्ग की मरम्मत का काम इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। साथ ही दो स्थानों पर सर्विस रोड का काम बाकी था। यह कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कार्यक्रम भव्य होगा। गोरखपुर-आजमगढ़ की सीमा पर इसे आयोजित करने की योजना है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर सकते हैं। सरकार के आठ साल पूरे होने पर मार्च में ही गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भी इसके संकेत दिए थे कि जल्द ही एक्सप्रेस-वे पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके लिए भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
3:30 घंटे में पूरा हो जाएगा लखनऊ का सफर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सहजनवां के पास जैतपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ जिले के सलारपुर में जुड़ा है। सात हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत से तैयार 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने से लखनऊ का सफर 3.30 से चार घंटे में ही पूरा हो जाएगा। गोरखपुर, अयोध्या होते हुए लखनऊ की तुलना में एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की दूरी करीब 30 से 40 किमी अधिक है, लेकिन कोई अवरोध नहीं होने की वजह से समय कम लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।