भूमाफिया कमलेश का बाराबंकी में चार मंजिला मकान व भूमि जब्त, 100 करोड़ की सम्पत्ति हो चुकी है कुर्क
एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहिरवती टोला निवासी कमलेश यादव और कुसम्ही बाजार निवासी दीनानाथ ने 11 साल में जालसाजी की कमाई से अकूत सम्पत्ति बनाई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जब इनकी करतूत सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई। उन्होंने जितनी जमीन खरीदी उससे दोगुनी लोगों को बेच कर कब्जा कराकर मकान बनवा दिया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। भूमाफिया कमलेश यादव की बाराबंकी में स्थित चार मंजिला मकान व भूमि को स्थानीय जिला प्रशासन ने गुरुवार को जब्त किया। गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने इस मामले में डीएम बाराबंकी से बात करने के साथ ही कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।डीएम बाराबंकी ने इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी।
एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहिरवती टोला निवासी कमलेश यादव और कुसम्ही बाजार निवासी दीनानाथ ने 11 साल में जालसाजी की कमाई से अकूत सम्पत्ति बनाई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जब इनकी करतूत सामने आई तो पुलिस भी दंग रह गई।
इसे भी पढ़ें- आगरा-वाराणसी में सूरज दिखाएगा तेवर, कानपुर में ठंडी हवा से राहत की उम्मीद
उन्होंने जितनी जमीन खरीदी उससे दोगुनी लोगों को बेच कर कब्जा कराकर मकान बनवा दिया। बाद में पता चला कि यह भूमि सीलिंग की है। खरीदारों की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर 100 करोड़ से अधिक से अधिक की संपत्ति जब्त की।
जांच में पता चला कि गैंगस्टर के आरोपित भू-माफिया कमलेश और दीनानाथ ने बाराबंकी में भी संपत्ति अर्जित की है। एसएसपी ने देवा तहसील क्षेत्र में स्थित चार मंजिला मकान को गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने के लिए बाराबंकी के डीएम को पत्र लिखा था।
इसे भी पढ़ें-जेनेरिक दवाओं को खराब बता रहे सरकारी डाक्टर, यहां सांसत में फंसी मरीजों की जान, रोज औसत 50 दवा की कराते हैं वापसी
तीन माह से चल रही कवायद के बाद गुरुवार को डीएम ने तहसील व स्थानीय थाने की टीम गठित कर कमलेश यादव के मकान को जब्त कराया। इस मकान के निचले तल पर बैंक चलता है जिसके प्रबंधक ने कमरा खाली करने के लिए समय मांगा है।
भूमाफिया ने हड़पी जीवन भर की कमाई
भूमाफिया कमलेश यादव व उसके साथी दीनानाथ प्रजापति ने दो दर्जन से अधिक लोगों के जीवन भर की कमाई हड़प ली है। सीलिंग व दूसरे की भूमि पर कब्जा मिलने के बाद इन लोगों ने मकान बनवा लिया है। जिनकी भूमि है वह खाली करने का दबाव बना रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित परिवार परेशान हैं,इसमें अधिकांश लोग बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।