Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: कैंपियरगंज में विवाद छुड़ाने गई पुलिस से मारपीट, सिपाही को जमीन पर पटका

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:12 AM (IST)

    गोरखपुर के कैम्पियरगंज में जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। पुलिस के पहुंचने पर एक पक्ष ने धक्का-मुक्की की सिपाही को गिरा दिया और दरोगा को पीटने दौड़ाया। थानेदार ने पहुंचकर स्थिति संभाली कुछ लोग हिरासत में। जयराम पटेल की तहरीर पर कृष्णचंद यादव और आठ अज्ञात पर केस दर्ज। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंपियरगंज के घरभरिया में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से एक पक्ष ने धक्का-मुक्की की। एक सिपाही को जमीन पर पटक दिया। बचाने गए दारोगा को भी पीटने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह से भागकर जान बचायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर थानेदार और पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। इस घटना में कुछ लोग हिरासत में भी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में सिर्फ धक्का-मुक्की हुई है।

    घरभरिया गांव में जमीन को लेकर जयराम पटेल और पड़ोस के गांव भिक्षुकपुरवा निवासी कृष्णचंद यादव के बीच में विवाद है। राजस्व टीम ने तीन बार पैमाइस किया और तीन जगह सीमांकन भी कर दिया है। मंगलवार को उसी विवाद में जयराम और कृष्णचंद एक बार फिर आमने-सामने हो गए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर विवाद समाप्त करा दिया। इस मामले में तीन लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया। रात होने पर एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट में बदल गया। डायल 112 पर सूचना देने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची तो कृष्णचंद के पक्ष के लोगों ने उनके पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया।

    इसके बाद पुलिस ने थानेदार को सूचना दी। जिसके बाद एक दारोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कृष्णचंद के तरफ से आए लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। कांस्टेबल दयानंद पटेल को उठाकर जमीन पर पटक दिया।

    जानकारी होने पर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। कैंपियरगंज पुलिस ने जयराम पटेल की तहरीर पर कृष्णचंद यादव और आठ अज्ञात पर मारपीट का केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कांस्टेबल की तरफ से तहरीर दी जा रही है। केस दर्ज कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।