Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी और केयान को भूखंड आवंटन से तेज हुई औद्योगिक विकास की गति, योगी सरकार का मास्टरप्लान तैयार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:17 PM (IST)

    गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगिक गलियारे की स्थापना के साथ ही औद्योगिक विकास की गति तेज हो गई है। अदाणी और केयान जैसे समूहों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। योगी सरकार की निवेश नीतियों और सुदृढ़ कनेक्टिविटी के कारण गोरखपुर निवेशकों की पसंद बन गया है। धुरियापार में एक नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने की योजना है

    Hero Image
    अदाणी और केयान को भूखंड आवंटन से तेज हुई औद्योगिक विकास की गति, योगी सरकार का मास्टरप्लान तैयार

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षनगरी के दक्षिणांचल में स्थापित किए जा रहे औद्योगिक गलियारे में भूखंडों के आवंटन के साथ ही औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले दिनों अदाणी और केयान जैसे औद्योगिक समूहों को भूखंडों का आवंटन किया गया है। अदाणी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट के लिए 50 एकड़ और केयान ग्रुप को 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। वहीं, अंबानी समेत अन्य औद्योगिक समूहों को इस बार के आवंटन प्रक्रिया में भूमि मिलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते आठ साल में योगी सरकार की निवेश मित्रवत नीतियों, प्रोत्साहन और लगातार सुदृढ़ हुई रोड कनेक्टिविटी से गोरखपुर निवेशकों को खासा पसंद आया है। इसे देखते हुए गीडा ने अपने पूर्व नियोजित औद्योगिक क्षेत्र में लगातार भूखंडों के आवंटन का सिलसिला जारी रखा।

    साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर के दक्षिणांचल के धुरियापार में एक नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने की कार्ययोजना तैयार की। इसी क्रम में पिछले दिनों गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा धुरियापार और गीडा में भूखंडों का आवंटन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है।

    पिछले महीने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ ही गीडा के इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में कुल मिलाकर 184 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन हुआ। जिसमें कोका कोला के अमृत बाटलर्स को सेक्टर 27 में प्राप्त 45 एकड़ भूमि भी शामिल है। इसके बाटलिंग प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिलान्यास किया गया। आवंटित कुल 184 एकड़ औद्योगिक भूमि के आवंटन से 5825 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 8500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

    ग्रेटर नोएडा की राह पर विकसित हो रहा है ग्रेटर गीडा

    धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप, ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर पूर्वी उत्तर प्रदेश का ग्रेटर गीडा बनने की राह पर है। इस संभावना के धरातल पर उतरने की शुरुआत जमीन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ हो गई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस से शानदार रोड कनेक्टिविटी इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए गेम चेंजर साबित होगी। भविष्य में यह क्षेत्र रेल कनेक्टिविटी से भी आच्छादित हो जाएगा।

    इस वर्ष गीडा और धुरियापार में बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं के लिए आवंटित जमीन से प्रस्तावित निवेश

    • श्रेयश डिस्टिलरीज 2667 करोड़
    • अंबुजा सीमेंट (अदाणी ग्रुप) 1400 करोड़ रु.
    • अमृत बाटलर्स (कोका कोला) 800 करोड़ रु.
    • केयान डिस्टिलरीज 600 करोड़ रु.
    • विजन पेरेंटल (फार्मास्युटिकल) 100 करोड़ रु.
    • आगामी प्रस्तावित निवेश प्रस्ताव
    • रिलायंस सीपीएल 1000 करोड़ रुपये
    • श्रीसीमेंट्स 500 करोड़ रुपये
    • लाइफकेयर्स हॉस्पिटल 500 करोड़ रुपये
    • ईएसआईसी 150 करोड़ रुपये
    • डीपीएस 50 करोड़ रु.