यूपी में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 1KM तक दौड़ाया... बाइक से गिराने के बाद गड्ढे में घेरकर मारी गोली
गोरखपुर के बेलीपार में वाराणसी हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार सवार बदमाशों ने पीछा करके इस वारदात को अंजाम दिया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वाराणसी हाईवे पर बेलीपार के महोब में शनिवार की दोपहर हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद का पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी।वारदात से पहले उन्होंने धक्का देकर उसे बाइक से नीचे गिराया था।
वारदात के बाद आरोपित असलहा लहराते हुए बेलीपार की तरफ फरार हो गए। दिनेश गांव के रहने वाले अपने साथी संग घर लौट रहे थे।छोटे भाई ने पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के रहने आठ नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
भरवल गांव के रहने वाला दिनेश निषाद प्रापर्टी डीलिंग करता था। नौसढ़ में उसने किराए का कमरा भी लिया था।शनिवार की दोपहर दो बजे गांव के रहने वाले संजय निषाद के साथ बाइक से वह झोले में आम लेकर घर जा रहा था। बाघागाड़ा से जैसे ही आगे बढ़ा सफेद कार में सवार पांच लोगों ने पीछा शुरू कर दी।
.jpeg)
संदेह होने पर उसने बाइक चला रहे संजय से रफ्तार बढ़ाने को कहा तो कार सवार ने पीछा करने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी।महोब गांव के पास बाइक में कार से धक्का मारकर गिरा दिया।बाइक चला रहा संजय जान बचाने के लिए हाईवे पर दूसरी तरफ भागा वहीं दिनेश निषाद मिट्टी खनन के गड्ढे की ओर भागा तो उसका पीछा करते हुए कार से आए युवकों ने 100 मीटर दूर घेर लिया।
पिटाई करने के बाद सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी के मौके पर ही मृत्यु हो गई।वारदात के बाद असलहा लहराते हुए सभी हत्यारोपित फरार हो गए।राहगीरों के सूचना देने पर बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक के पास एक पिस्टल मिली जो दिनेश की बताई जा रही है।
.jpeg)
हाईवे पर दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलते ही डीआइजी डा. एस. चनप्पा,एसएसपी राज करन नय्यर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।दिनेश के छोटे भाई रमेश निषाद की तहरीर पर गांव के जुगुल निषाद, उसके बेटे पंकज, प्रेम के अलावा सुरेंद्र, इंदल, संजय, संतोष, अनिल निषाद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें एक साथ दबिश दे रही हैं। आठ से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।
परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए आठ नामजद समेत 11 पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों की तलाश चल रही है।जो भी घटना में शामिल होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
- राज करन नय्यर,एसएसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।