Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गोरखनाथ क्षेत्र में पहली बहुमंजिली आवासीय योजना लाने जा रहा GDA, लोगों की मांग पर शुरू होगा निर्माण

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:11 PM (IST)

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) लच्छीपुर में कुश्मी एन्क्लेव नामक एक नई आवासीय परियोजना शुरू करने जा रहा है। लोगों की मांग को देखते हुए जीडीए ने इस परियोजना के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है। इस परियोजना में 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट शामिल होंगे और इसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। जल्द ही पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कुश्मी एन्क्लेव परियोजना की प्रस्तावित डिजाइन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) गोरखनाथ क्षेत्र में अपनी पहली बहुमंजिली आवासीय योजना लाने जा रहा है। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। लच्छीपुर में प्रस्तावित इस आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) मंगलवार को जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार तीन-चार आवासीय योजनाएं लांच करने के बाद लच्छीपुर में आवासीय योजना लांच करने को लेकर जीडीए पहले असमंजस में था। यही वजह है कि परियोजना को लेकर लोगों का रुझान जानने के लिए प्राधिकरण ने डिमांड सर्वे कराया। 22 मई को पूरे हुए इस सर्वे में आमजन ने प्राधिकरण की इस परियोजना को लेकर अच्छा रुझान दिया, जिसके बाद अब इसके निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो जाने की उम्मीद है।

    प्राधिकरण ने हाल के समय में खोराबार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, ग्रीनवुड परियोजना, राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी, गोरक्ष एन्क्लेव समेत कुछ अन्य आवासीय परियोजनाएं लांच की हैं। इनमें से कुछ में भवन व भूखंड शेष भी रह गए हैं। ऐसे में कुश्मी एन्क्लेव को लेकर संभावित खरीददारों का रुझान समझने के लिए प्राधिकरण ने डिमांड सर्वेक्षण करने का निर्णय किया था।

    परियोजना के तहत लच्छीपुर के ललितापुरम कालोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि में 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। जीडीए, पिछले साल जून माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कुश्मी एन्क्लेव की प्रारंभिक परियोजना का प्रस्तुतिकरण भी दे चुका है। हाल ही में प्राधिकरण ने कुश्मी एन्क्लेव का संशोधित तलपट मानचित्र भी स्वीकृत किया है।

    इस परियोजना में करीब 57 लाख रुपये की अनुमानित लागत में 860 वर्गफीट कवर्ड एरिया के टू बीएचके फ्लैट, करीब 94 लाख में 1380 वर्गफीट कर्वड एरिया के थ्री बीएचके फ्लैट और 1.06 करोड़ रुपये में 1560 वर्गफीट कवर्ड एरिया के थ्री बीएचके फ्लैट सर्वेंट क्वार्टर के साथ प्रस्तावित है।

    परियोजना की विशेषता-

    परियोजना के अंतर्गत ए और बी नाम से टावर बनाए जाएंगे। ए ब्लाक में दो टावर बनेंगे जो स्टिल्ट के अलावा 11 मंजिला होंगे। इसी तरह बी ब्लाक में तीन टावर स्टिल्ट और 11 मंजिल के होंगे। ग्राउंड प्लस वन का क्लब बिल्डिंग और ग्राउंड प्लस वन का शापिंग कांप्लेक्स भी बनेगा।

    ए ब्लाक के दो टावर में 44-44 की संख्या में कुल 88 फ्लैट टू बीएचके श्रेणी के बनाए जाएंगे। इसके अलावा बी ब्लाक के तीन में थ्री बीएचके प्लस सर्वेंट रूम की सुविधा होगी। हर टावर में 22 फ्लैट यानी कुल 66 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा थ्री बीएचके श्रेणी के प्रत्येक टावर में 44-44 फ्लैट यानी कुल 132 फ्लैट बनाए जाएंगे।

    इस तरह बी नाम के टावर 198 फ्लैट और ए नाम के टावर में कुल 88 फ्लैट बनाए जाएंगे। कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक परियोजना में एक बड़ी पार्किंग होगी, जिसमें लगभग 397 कार पार्क हो सकेंगी। ब्लाक ए और बी में 124 कार पार्क हो सकेगी, जबकि खुले एरिया में 273 गाड़ियां पार्क होंगी।

    कुश्मी एन्क्लेव परियोजना को लेकर आमजन का अच्छा रुझान मिला है, जिसे देखते हुए इसके निर्माण की तैयारी शुरू की गई है। फिलहाल आरएफपी जारी कर रुचि लेने वाले फर्मों को आमंत्रित किया किया गया है। प्राधिकरण, कुश्मी एन्क्लेव के रुप में लच्छीपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतरीन परियोजना लांच करेगा।- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए