गोरखपुर में GDA की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, इस क्षेत्र में अवैध निर्माण पर फिर चला बुलडोजर
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रामगढ़ताल और खोराबार क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। महेवा बड़गो और लहसड़ी में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और लोगों से प्लाट लेने से पहले जानकारी लेने की अपील की। डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने मंगलवार को फिर डूब क्षेत्र में फिर अभियान चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराया। टीम ने रामगढ़ताल और खोराबार क्षेत्र के महेवा, बड़गो और लहसड़ी में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए ही की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने महेवा में विजय दुबे की ओर से 2500 वर्ग मीटर भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। यहां से निकलकर टीम ने बड़गो में सीताराम यादव उर्फ छब्बर यादव द्वारा एक एकड़ भूमि पर और फिर लहसड़ी में नरेंद्र पांडेय द्वारा एक एकड़ भूमि पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए निर्माण को ध्वस्त किया।
प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि डूब क्षेत्र में मानचित्र या ले-आउट नहीं स्वीकृत हो सकता। ऐसे क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण अवैध हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्लाट लेने से पहले जीडीए से भू उपयोग और अवैध निर्माण के बारे में जानकारी ले लें।
उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे किसी भी विकास कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह, अनिल कुमार, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, रोहित पाठक, शोभित कुमार कन्नौजिया, राकेश कुमार समेत प्रवर्तन स्टाफ, जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।