गोरखपुर के एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से गैस रिसाव, 14 बच्चों को गले में जलन- उल्टी; गंभीर हालत में भर्ती
गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र में एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से गैस रिसाव के कारण 14 बच्चे बीमार हो गए। स्कूल से लौटते समय बच्चों को गले में जलन और उल्टी की शिकायत हुई। ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद एसडीएम ने फैक्ट्री को बंद करने का आदेश दिया और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के देवकहिया गांव में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री से निकली रासायनिक गैस की चपेट में आकर 14 बच्चे बीमार पड़ गए।
स्कूल से घर लौट रहे इन बच्चों को अचानक गले में जलन, चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी। ग्रामीणों ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में गैस रिसाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
एसडीएम चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराने के साथ ही फैक्ट्री को बंद करा दिया है। प्रभावित बच्चों को एंबुलेंस से पीएचसी सरदारनगर भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी को खतरे से बाहर बताया।
ग्रामीणों के अनुसार दोपहर लगभग 2:30 बजे स्कूल से लौट रहे बच्चे फैक्ट्री से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि हवा में फैली जहरीली गैस के संपर्क में आते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। देवकहिया गांव के शिव शर्मा, हर्ष शर्मा, सिद्धार्थ, गणेश, चाहत, निशा और हिमांशु समेत कुल 14 बच्चों को एंबुलेंस से पीएचसी सरदारनगर ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग फैक्ट्री पर पहुंचे नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि एशियन फर्टिलाइजर का प्लांट जर्जर हो चुका है जिसका नुकसान हर वर्ष स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता है।
देवकहिया गांव के प्रधान मैनेजर शर्मा ने आरोप लगाया कि गैस से न केवल फसलें झुलस जाती हैं, बल्कि मवेशियों की जान भी जा चुकी है। एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
एसडीएम चौरी चौरा ने सचिन सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच रिपोर्ट आने तक फैक्ट्री को बंद रखा जाएगा। वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि तीन महीने पहले ही बोर्ड ने इसे अनुमति प्रदान की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।