Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: 15 जून तक पूरा हो जाएगा फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण, जल्द शुरू आवंटन की प्रक्रिया

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 01:16 PM (IST)

    गोरखपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण 15 जून तक पूरा होने की संभावना है जिसके बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। उद्यमियों ने 10 रुपये प्रति वर्ग फीट मासिक किराए पर फ्लैट आवंटन की मांग की है। 40 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फैक्ट्री में 80 इकाइयां स्थापित हो सकेंगी। गीडा प्रशासन उद्यमियों को बिजली पानी और प्रदूषण मुक्त माहौल मुहैया कराएगा।

    Hero Image
    फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जागरण

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण इसी महीने 15 तारीख तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसके बाद इन फ्लैट के आवंटन संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें फ्लैट के आवंटन या किराएदारी के संबंध में रूपरेखा तय की जाएगी। उद्यमियों ने 10 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से मासिक किराए पर फ्लैट के आवंटन की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैटेड फैक्ट्री एक बहुमंजिला भवन होता है, जिसमें एक साथ कई इकाइयां स्थापित हो सकती है। इस फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। एक लाख वर्ग फीट में बनी फ्लैटेड फैक्ट्री में उद्यमियों को बिजली, पानी, बाजार से लेकर प्रदूषण मुक्त माहौल गीडा प्रशासन मुहैया कराएगा।

    रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों के लिए बनाए गए फ्लैटेड फैक्ट्री के आवंटन की प्रक्रिया में अभी कुछ और समय लगने की संभावना दिख रही है। पहले गीडा प्रशासन ने जून से आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की रणनीति तैयार की थी। बोर्ड बैठक में फ्लैट के पूरी तरह से आवंटन या किराएदारी पर देने के संबंध में नीति तय करने की तैयारी थी। लेकिन बोर्ड बैठक में इसके संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

    गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) औद्योगिक क्षेत्र में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय की योजना के तहत रेडीमेड गारमेंट की इकाई स्थापित करने के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण अंतिम चरण में है। मई में इसके पूरा होने की संभावना थी, लेकिन अभी इसमें और कुछ दिन लगने की संभावना है।

    हालांकि गीडा सीईओ ने निरीक्षण के बाद 15 जून तक इस फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण की संभावना जताई हे। चार मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री में 80 इकाइयां स्थापित की जा सकेंगी। हर उद्यमी को एक हजार वर्ग फीट का निर्मित क्षेत्रफल उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कोई उद्यमी अपनी जरूरत के अनुसार एक-एक हजार वर्ग फीट के कई स्थानों का आवंटन करा सकता है।

    लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने कहा कि फ्लैटेड फैक्ट्री से छोटे कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी। 10 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से फ्लैट आवंटन की मांग की गई है। चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि यह फ्लैटेड फैक्ट्री छोटे उद्यमियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

    फ्लैटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया है। 15 जून तक इसके पूरा हो जाने की संभावना है। इसके बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -अनुज मलिक, सीईओ गीडा