Gorakhpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में पांच किशोरियां गायब, कई थानों की पुलिस कर रही है तलाश
गोरखपुर के अलग-अलग गांवों से संदिग्ध परिस्थितियों में पांच किशोरियां गायब हो गई हैं। उनके परिजनों ने इधर-उधर ढूंढने के बाद शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र की थाना पुलिस को तहरीर दी है। दो थानों की पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरियों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: अलग-अलग गांवों से संदिग्ध परिस्थितियों में पांच किशोरियां गायब हो गई हैं। उनके परिजनों ने इधर-उधर ढूंढने के बाद शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र की थाना पुलिस को तहरीर दी है। दो थानों की पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरियों की तलाश में जुटी है। आरोप है कि गायब पांचों किशोरियां आपस में दोस्त हैं। हालांकि पुलिस अभी चार किशोरियों के गायब होने की बात कह रही है। इसमें एक किशोरी के परिजनों ने अभी तक थाने में प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।
किशोरियां घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानबेला की दो किशोरियां गुरुवार को घर से गायब हो गईं। उनके परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की। दोनों की तीन और सहेलियों से पता करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वे भी घर से गायब हैं। थक-हारकर दोनों किशोरी के परिजनों ने चिलुआताल थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी चिलुआताल विनय सरोज ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र की एक और हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र से दो और किशोरी गायब हैं।
दोनों थाना प्रभारियों से बात हुई तो गोरखनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि उनके यहां लक्षीपुर से एक किशोरी के गायब होने की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है। वहीं हरपुर बुदहट के प्रभारी थानेदार राम बहादुर यादव ने बताया कि एक महिला थाने पर आई थी शिकायत लेकर कि उसकी बेटी गायब है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है।
दोनों थानों पर एक जैसी शिकायत
चिलुआताल व गोरखनाथ थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में गायब किशोरियों के परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटियां गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई थीं। इसके बाद वह गायब हो गईं। वहीं हरपुर बुदहट थाने पर एक महिला शिकायत लेकर गई थी लेकिन तहरीर नहीं दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।