Gorakhpur Mahotsav: चंपा देवी पार्क में आज सज जाएंगे पंडाल व स्टाल, कल होगा महोत्सव का शुभारंभ
गोरखपुर महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। चंपा देवी पार्क में झांकी सजाई जा रही है। आज पूरी तरह से पंडाल व स्टाल सज जाएंगे। कल महोत्सव की शुरुआत के साथ ही शाम को बॉलीवुड नाइट सजेगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है। 11 जनवरी से शुरू होने वाले महोत्सव का मंच लगभग सज गया है। आयोजन स्थल यानी चंपा देवी पार्क में पंडाल व स्टाल लगा दिए गए हैं। मंगलवार की शाम तक वह पूरी तरह सजकर तैयार हो जाएंगे। स्टालों के आवंटी भी अपनी-अपनी दुकान सजा लेंगे। बुधवार को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे। समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसे लेकर दोनों ही अतिथियों का संस्तुति पत्र अभी महोत्सव समिति को प्राप्त नहीं हो सका है।
शिल्प मेले में हिस्सा लेंगे कई राज्यों के शिल्पी
महोत्सव समिति के सचिव रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि महोत्सव परिसर में लगने वाले शिल्प मेले में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक आदि प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 100 से अधिक शिल्पी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। पुस्तक मेले में हिस्सा लेने के लिए प्रकाशकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पुस्तक मेला के लिए 35 स्टाल आवंटित किए गए हैं। खानपान के स्टाल भी मंगलवार की देर शाम तक भर जाएंगे। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला भी मंगलवार की शाम से ही शुरू हो जाएगा।
पहले दिन अमन त्रिखा व कैलाश खेर के गूंजेंगे स्वर
महोत्सव के पहले दिन यानी 11 जनवरी की शाम बॉलीवुड नाइट से सजेगी। इसके लिए बालीवुड के दो नामचीन गायकों को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का अवसर गोरखपुर वासियों को मिलेगा। शाम ढलते ही अमन त्रिखा के सुर महोत्सव के मंच से गूंजेंगे, रात को सुरों से सजाने की जिम्मेदारी कैलाश खेर की होगी। इसके अलावा दिन में महोत्सव के मंच से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए सबरंग का आयोजन किया जाएगा।
किसानों के मनोरंजन के लिए होगा जादू कार्यक्रम
गोरखपुर महोत्सव में कृषि विभाग और उद्यान विभाग भी 50 से अधिक स्टाल लगाएगा। जहां पर किसानों के मनोरंजन के लिए जादू कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं शहरवासियों से उद्यान विभाग ने आवेदन मांगा है। शर्त है जो लोग अपने घर की बागवानी में अच्छे फूल लगाए है। वह महोत्सव में हिस्सा लेते हुए अपने-अपने स्टाल लगा सकते हैं। गोरखपुर महोत्सव को लेकर कृषि और उद्यान विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है।
50 स्टाल लगाने को लेकर जगह आरक्षित
उपकृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभाग ने 50 स्टाल लगाने को लेकर जगह आरक्षित किया है। इन स्टालों के जरिए वैज्ञानिक किसानों को प्राकृतिक खेती व समसामयिक कृषि के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही चार दिनों तक गोष्ठी भी आयोजित होगी और आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें सोलर सिस्टम भी शामिल रहेगा। उद्य्रान विभाग के अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जो लोग अपने-अपने घरों में अच्छे पुष्प गमले में लगाए हुए हैं वह पुष्प समेत महोत्सव में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विभाग से संपर्क करके व्यक्तिगत स्टाल के लिए आवेदन करते हुए निर्धारित शुल्क जमा कर स्टाल आरक्षित करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।