Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर महोत्सव में सूफी धुन पर गूंजा कैलाश का सुर, 'लालीपॉप लागेलू' गाने से अमन ने जीता शहरवासियों का दिल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 08:36 AM (IST)

    कैलाश खेर हिट गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों के दिल में उतर गए तो अमन त्रिखा ने भी शहरवासियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों गायकों के हिट गानों पर शहरवासी झूमते रहे। कड़ाके की ठंड के बाद भी लोगों की भीड़ जमी रही।

    Hero Image
    गोरखपुर महोत्सव में सुरों का जलवा बिखेरते कैलाश खेर व अमन त्रिखा और झूमती हुई युवतियां। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सर्द शुरुआत के बाद गोरखपुर महोत्सव का माहौल देर शाम गर्म हो गया। गर्मी बढ़ाने का काम किया बॉलीवुड नाइट ने, जिसे सजाने की जिम्मेदारी संभाल रखी थी बॉलीवुड गायक अमन त्रिखा और सूफी गायक कैलाश खेर ने। दोनों गायकों ने एक के बाद एक हिट गीतों को सुनाकर श्रोताओं में उल्लास भर दिया। सर्द रात में भी देर रात तक श्रोता पंडाल में जमे रहे और गीतों का लुत्फ लेते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रोताओं का उल्लास देख मंच का पारा बढ़ाते गए पद्मश्री गायक

    कैलाश खेर ने अपने सुरों से मंच को सजाने की शुरुआत मशहूर गीत 'जाना जोगी नाल दे' सुनाकर की। श्रोताओं का उल्लास बढ़ा तो उन्होंने मंच का पारा बढ़ाना शुरू किया। 'मोहे पिया के संग रंग दिन्ही' सुनाकर पहले जोश बढ़ाया और फिर 'प्रीति की लत मोहे ऐसे लागी' पर तान छेड़कर लोगों को झुमा दिया। 'तेरे नाम से जी लूं मैं तेरे नाम से मर जाऊं' सुनाकर गीतों का सिलसिला उन्होंने आगे बढ़ाया तो उनके सुर का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा। बाहुबली फिल्म के गीत 'जैजै जयकारा' से उन्होंने इस क्रम को जारी रखा। चक दे इंडिया का गीत 'चक लेन दे' सुनाते हुए उन्होंने कुछ युवतियों को मंच पर बुलाया और कार्यक्रम को समापन की ओर पहुंचाया। युवा कैलाश के गीतों को गुनगुनाते हुए घर को लौटे।

    जोशीले गीतों से युवाओं को जगा गए अमन

    कैलाश खेर से पहले जब अमन त्रिखा मंच पर पहुंचे उन्होंने अपने पहले गीत से रंग जमा दिया। 'देवा श्रीगणेशा' गाकर उन्होंने जब गणेश वंदना की तो लोग उनके साथ सुर में सुर मिलाने लगे। 'गणपति बप्पा मोरया' का जयकारा लगवाकर उन्होंने श्रोताओं के जोश को चरम पर पहुंचा दिया।

    अमन ने जीता दर्शकों का दिल

    'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गीत से उन्होंने माहौल को रूमानी बनाया और 'तुम बिन अब न लेंगे एक भी दम' से इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। 'गोविंदा आला रे' गीत गाकर जब वह मंच पर झूमे तो वहां मौजूद सभी लोग अपने स्थान पर खड़े-खड़े ही झूमकर उनका साथ देने लगे। अंत में भोजपुरी गीत 'लालीपॉप लागेलू' सुनाकर अमन गोरखपुरवासियों का दिल जीत गए।