Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन: 12 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि Gorakhpur News

    By Satish ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 05:40 PM (IST)

    Gorakhpur Faizabad khand Teacher Election उत्तर प्रदेश अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन राष्ट्रीय शिक्षक कर्मचारी महासंघ व स्व वित्तपोषित विद्या ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिक्षक विधायक के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

    गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए अब तक चार नामांकन हुए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 12 नवंबर है। उत्तर प्रदेश अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन, राष्ट्रीय शिक्षक कर्मचारी महासंघ व स्व वित्तपोषित विद्यालय महासभा के प्रत्याशी देशबंधु शुक्ल, अटेवा समर्थित राजीव यादव और अरुण सिंह ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को होगी। नाम वापसी के लिए 17 नवंबर की तिथि निर्धारित है। मतदान एक दिसंबर (सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक) को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के सबसे अधिक मतदाता

    शिक्षक निर्वाचन में सबसे ज्यादा मतदाता गोरखपुर के हैं। यहां 6077 मतदाता हैं। बहराइच में 1835, गोंडा में 1524, बस्ती में 1996, सिद्धार्थनगर में 1375, देवरिया में 3331, आजमगढ़ में 4952, मऊ में 1886, सुल्तानपुर में 2991, अमेठी में 1542, अयोध्या में 3007, महराजगंज में 1876, कुशीनगर में 2101, आंबेडकर नगर में 1822, श्रावस्ती में 821, बलरामपुर में 1131, संतकबीर नगर में 1502 मतदाता हैं।

    ठकुराई गुट का माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा को समर्थन

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई, विधान परिषद चुनाव में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी अजय सिंह को समर्थन देगा। यह निर्णय संघ की संसदीय समिति की बैठक में लिया गया। संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई ने  अजय सिंह के नामांकन में संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से शामिल होने को कहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वित्तविहीन शिक्षक सबसे अधिक पीडि़त हैं। वित्तविहीन शिक्षकों को समान वेतन, समान सेवा सुरक्षा दिलाने की लड़ाई ईमानदारी से केवल ठकुराई गुट ही लड़ रहा है। संगठन के इस निर्णय से शिक्षकों के लिए संघर्ष करने में मदद मिलेगी। बैठक में डा.टीपी सिंह, राम बहाल त्रिपाठी, जय प्रकाश नायक, नवनाथ दूबे, शशि शेखर पांडेय, जगतारन शरण, कृष्ण कुमार पांडेय, सत्यपाल सिंह, दुर्गेश दत्त पांडेय, हीरालाल गौड़, गौरव राय, विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।