Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: बच्चे के दिल में छेद है तो न हों परेशान, निशुल्क होगी सर्जरी; 15 बच्चों का कराया जा चुका है ऑपरेशन

    बच्चों के दिल के छेद के लिए अब किसी को तीन-चार लाख रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत ऐसे बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है। गोरखपुर में इस बीमारी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है।

    By Gajadhar DwivediEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 01 Feb 2023 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर में इस बीमारी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता: बच्चों के दिल के छेद के लिए अब किसी को तीन-चार लाख रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत ऐसे बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है। गोरखपुर में इस बीमारी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। टीम उन्हें अलीगढ़, लखनऊ व नोएडा भेजकर सरकारी खर्च पर ऑपरेशन करवाती है। अब तक 15 बच्चों के दिल के छेद का ऑपरेशन कराया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार नगर ब्लाक के चौरी गांव के रहने वाले वाहन चालक विजय बताते हैं कि उनकी 11 वर्षीय बच्ची राधिका को बचपन से ही बुखार और खांसी की दिक्कत थी। जब वह दौड़ती थी तो सांस फूलने लगती थी। उनकी बेटी पांचवीं में पढ़ती है। प्राथमिक विद्यालय पर आरबीएसके की टीम आई थी। 

    टीम ने विजय की पत्नी को बुलाकर बच्ची की जांच की और कार्यवाही पूरी करने के बाद अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा। ऑपरेशन के बाद अब राधिका पूरी तरह स्वस्थ है। विजय बताते हैं कि केवल अलीगढ़ जाने का खर्च लगा, उपचार निशुल्क हो गया।

    सीएमओ डाॅ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले की 38 आरबीएसके टीम आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और प्रसव केंद्र से बीमार बच्चों को चिह्नित करती है और उनकी 44 प्रकार की बीमारियों की निश्शुल्क जांच व उपचार करवाती है। यह उपचार आयुष्मान योजना के अतिरिक्त है। इन बीमारियों में कटे होंठ व तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, क्लब फुट सर्जरी, अति गंभीर कुपोषण, दिल के छेद की सर्जरी जैसी बीमारियां प्रमुख हैं। बीमार बच्चों के अभिभावक आरबीएसके टीम से संपर्क कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 15 और बच्चों का चयन कर लिया गया है, शीघ्र ही उनका भी ऑपरेशन करा दिया जाएगा।