BRD में डॉ. मौत मामला: गर्भवती पत्नी डॉ. निमिषा को भेजा था आखिरी मैसेज और सेल्फी, किसी तनाव के नहीं मिले संकेत
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे डॉक्टर अबिषो डेविड की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को खाना खाने से पहले सेल्फी भेजी थी। दोस्तों के अनुसार वे रात दो बजे तक सामान्य थे और पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस और कॉलेज प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। परिवार और साथी गहरे सदमे में हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के पीजी हास्टल में शुक्रवार को केरल के डा. अबिषो डेविड की संदिग्ध मृत्यु ने पूरे मेडिकल कालेज कैंपस को झकझोर दिया। भोजन करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को सेल्फी भेजकर लिखा था कि खाना खाने जा रहा हूं। कुछ घंटों बाद हास्टल के कमरे में उनका शव मिला।गुलरिहा पुलिस के साथ ही बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन इस रहस्यमयी मृत्यु की गुत्थी सुलझाने में जुटा है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में पीजी कर रहे डा. अबिषो डेविड गुरुवार रात तक बिल्कुल सामान्य थे, अपने साथियों के साथ देर रात तक पढ़ाई की अपनी गर्भवती पत्नी डा. निमिषा को देर रात उन्होंने आखिरी मैसेज करने के साथ ही अपनी सेल्फी भेजी।
इसके बाद शुक्रवार सुबह जब कालेज प्रशासन ने त्रिवेंद्रम में रहने वाले परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी तो परिवार में मातम पसर गया,निमिषा चीख पड़ीं।पुलिस व कालेज प्रशासन को बड़े भाई ने बताया कि डा. अबिषो पढ़ाई में अव्वल थे और पत्नी से बेहद प्रेम करते थे।
उनके फेसबुक प्रोफाइल पर पत्नी की तस्वीर लगी थी। पुलिस को दोस्तों ने बताया कि गुरुवार रात में करीब 11 बजे सभी लोग बाहर खाना खाने गए थे। लौटने के बाद कमरे में पढ़ाई की।रात दो बजे तक सब सामान्य था।दोस्तों ने कभी महसूस नहीं किया कि अबिषो किसी परेशानी में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।