गोरखपुर सदर सहित जिले में चार तहसीलदारों का तबादला, जिलाधिकारी ने बदले कार्यक्षेत्र
गोरखपुर में कुछ तहसीलदारों की कार्यशैली को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के पहले ही ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला सहित जिले के चार तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार को राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया है तो चौरी चौरा के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता को सदर तहसील का तहसीलदार बनाया गया है। विधानसभा चुनाव बीतते ही ये स्थानांतरण किए गए हैं। कुछ तहसीलदारों की कार्यशैली को लेकर शिकायत मिलने के कारण यह बदलाव किया गया है।
अधिसूचना जारी होने से पहले ही डीएम ने किया तबादला
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के पहले ही जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिया। कैंपियरगंज के तहसीलदार विकास सिंह को चौरी चौरा का तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार सदर न्यायिक नीलिमा तिवारी को कैंपियरगंज का नया तहसीलदार बनाया गया है।
सदर तहसील को लेकर मिल रही थीं शिकायतें
खराब कार्यप्रणाली को लेकर सदर तहसील क्षेत्र की काफी शिकायतें मिल रही थीं। विधानसभा चुनाव के पहले जिलाधिकारी ने इस तहसील के कुछ लेखपालों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। मनमाने तरीके से आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों का निस्तारण करने से जुड़ी शिकायतें भी मिल रही थीं। विधानसभा चुनाव के कारण किसी तहसीलदार को बदला नहीं गया था लेकिन चुनाव बीतते ही बदलाव कर दिया गया।
एक साल के भीतर सदर में तैनात हुए चौथे तहसीलदार
सदर तहसील में पिछले एक साल के भीतर कई बार बदलाव हो चुका है। अब चौथे तहसीलदार पदभार संभालेंगे। दो वर्ष से अधिक समय तक यहां तहसीलदार के रूप में सेवा देने वाले डा. संजीव दीक्षित के गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद लालजी विश्वकर्मा को यहां का तहसीलदार बनाया गया था। बाढ़ के समय लालजी विश्वकर्मा के कार्यों की प्रशंसा हुई थी लेकिन जिले में अधिकतम कार्यकाल पूरा होने के कारण उनका भी गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया था। उनके बाद बृजमोहन शुक्ला यहां के तहसीलदार बने लेकिन कुछ महीने में ही इन्हें भी हटा दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।