Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में अगले हफ्ते से होगा भूखंडों का आवंटन, अदाणी-केयान जैसे बड़े निवेशकों को मिलेगी प्राथमिकता

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:09 AM (IST)

    गोरखपुर के दक्षिणांचल में गीडा द्वारा विकसित धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में अगले सप्ताह से भूखंडों का आवंटन शुरू होगा।अदाणी श्री सीमेंट और केयान जैसे बड़े निवेशकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पहले से डीपीआर जमा की है। इस परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है। शुरुआती चरण में बड़े उद्योगों को भूमि आवंटित की जाएगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर।  गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से जिले के दक्षिणांचल में 5500 एकड़ में विकसित की जा रही धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में भूखंडों का आवंटन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

    इस संबंध में गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक ने शुक्रवार को टाउनशिप में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। परियोजना के तहत लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, बिजली, ड्रेनेज सहित आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीडा के अनुसार, फिलहाल उन्हीं उद्योगों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पहले से गीडा में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) जमा कर दी है। इनमें अदाणी समूह, श्री सीमेंट और केयान ग्रुप जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं।

    अदाणी समूह ने सीमेंट निर्माण इकाई के लिए दो चरणों में कुल 75 एकड़ भूमि की मांग की है। केयान समूह ने 150 एकड़ भूमि के लिए आवेदन किया है और 4200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। श्री सीमेंट ने 50 एकड़ भूमि की मांग रखी है। इन कंपनियों की डीपीआर पहले ही प्राप्त हो चुकी है और आवंटन प्रक्रिया शुरू होते ही औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

    इसके अतिरिक्त कई अन्य बड़े निवेशकों के प्रस्ताव भी आने की संभावना है। धुरियापार इंडस्ट्रियल कारिडोर के लिए भारत सरकार से प्राथमिक एन्वायरमेंट क्लीयरेंस (पर्यावरणीय मंजूरी) मिल चुका है। इसके साथ ही टाउनशिप के मास्टर प्लान को उत्तर प्रदेश शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिससे परियोजना को मजबूती मिली है।

    शुरुआत में केवल बड़े उद्योगों को भूमि

    प्रारंभिक चरण में केवल 50 से 150 एकड़ भूमि की मांग करने वाली बड़ी औद्योगिक इकाइयों को ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

    धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप के मास्टर प्लान को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। भारत सरकार से प्राथमिक एन्वायरमेंटल क्लीयरेंस भी मिल गया है। अगले सप्ताह से भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। फिलहाल यहां 50 से 150 एकड़ के भूखंड के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं।- अनुज मलिक, सीईओ, गीडा

    comedy show banner
    comedy show banner