Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Special Train: श्रद्धालुओं को लेकर देवघर के लिए रवाना हुई बाबा धाम स्पेशल, बम-बम भोले के लगे जयकारे

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    गोरखपुर से देवघर के लिए बाबा धाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। गुरुवार को यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से रवाना हुई जिससे स्टेशन परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल तैनात है। यह ट्रेन 11 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से चलेगी और इसमें शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच होंगे।

    Hero Image
    सावन के पहले दिन श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल से देवधर के लिए प्रस्थान किए।-अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पवित्र सावन मास में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा धाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आरंभ हो गया है। गुरुवार को बाबा धाम स्पेशल गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से श्रद्धालुओं को लेकर देवघर के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्टेशन परिसर गुंजायमान हो गया। स्टेशन परिसर और ट्रेन में कांवड़ लिए श्रद्धालु ही दिख रहे थे। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए रेलवे सुरक्षा बल और रेलकर्मी डंटे रहे। स्टेशन के संवेदनशील स्थलों और ट्रेनों में कांवड़ियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गई है।

    सीसी कैमरे से यात्रियों के हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। ट्रेन की अपडेट जानकारी भी दी जा रही है। बाबा धाम स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त तक निर्धारित समय पर गोरखपुर जंक्शन से प्रतिदिन प्लेटफार्म नंबर दो से ही चलाई जाएगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के छह और साधारण श्रेणी के सात कोच लगाए जा रहे हैं।

    • 05028 नंबर की स्पेशल ट्रेन दस अगस्त तक बढ़नी से शाम 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए शाम 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रात 08:00 बजे प्रस्थान कर जाएगी। चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
    • 05027 नंबर की स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त तक देवघर तक शाम 06:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।