Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खाकर काट ली हाथ की नसें

    By Satish PandeyEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 01:44 PM (IST)

    गोरखपुर में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। आत्महत्या के प्रयास का कारण अज्ञात है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रेम प्रसंग के विरोध से आहत एक नाबालिग छात्रा और युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों ने गुरुवार रात जहर खाकर अपने हाथ की नसें काट लीं। गंभीर हालत में उन्हें गुलरिहा क्षेत्र में रामपुर गांव के पास अचेत अवस्था में पाए जाने पर स्थानीय लोगों ने बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी स्थानीय विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा है, जबकि युवक उसी स्कूल की बस चलाता है। दोनों के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि युवक और छात्रा ने गुरुवार सुबह मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिजन आक्रोशित हो उठे और इस संबंध का विरोध किया। कहा जा रहा है कि इसी विरोध और मानसिक दबाव में आकर दोनों ने रात में यह आत्मघाती कदम उठाया। गुरुवार देर रात जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

    रात करीब 10 बजे रामपुर गांव के पास दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गुलरिहा थाना पुलिस ने दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों के शरीर में जहर के लक्षण हैं और हाथ की नसें भी गहराई तक कटी हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में दिखा असर, बना 20 साल का रिकॉर्ड

    उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों परिवार एक-दूसरे के विरुद्ध पहले भी शिकायत कर चुके हैं। किशोरी के नाबालिग होने के कारण मामला संवेदनशील माना जा रहा है।

    गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। घटना के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है।