गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कोविड टीकाकरण अभियान में सोमवार को 70 से अधिक बूथों पर टीकाकरण शुरू हो गया है। हर बूथ पर लंबी लाइन लगी हुई है। उत्सव व उल्लास का माहौल है। लोग लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
टीकाकरण सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। वैक्सीन की कमी के संकट से जृूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को रविवार को 25 हजार से अधिक डोज मिल गई है। इसलिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि अभी इतनी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है कि कलस्टर अभियान चल सके। सात ब्लाकों में चल रहे कलस्टर अभियान को पिछले सप्ताह से रोक दिया गया है। हालांकि ब्लाक मुख्यालयों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
हर बूथ पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात
हर बूथ के गेट पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वे लोगों का परिचय पत्र देखकर अंदर प्रवेश दे रहे हैं। वहां सत्यापन के बाद टीकाकरण किया जा रहा है। टीका लगाने के बाद लोगों को 30 मिनट आब्जर्वेशन कक्ष में बैठाया जा रहा हैॅ। डाक्टर व इमरजेंसी दवाओं की किट हर बूथ पर उपलब्ध है। अभी तक किसी की तबीयत खराब नहीं हुई है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिला अस्पताल में सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय व संक्रामक रोग विभाग में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेटर को मानक के अनुसार टीकाकरण का निर्देश दिया। कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए आए लोगों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाए। कोई बूथ से बिना टीका लगवाए वापस न जाए। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि टीकाकरण बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को बूथ पर पहुंचकर टीका लगवा लेना चाहिए। कोरोना से सुरक्षित होने का यह सबसे कारगर तरीका है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करते रहें। शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं।