Gorakhpur News: पुलिस और नायब तहसीलदार के सामने चले लात घूसे व ईंट-पत्थर, कई घायल; VIDEO वायरल
गोरखपुर के पिपराइच में पुलिस और नायब तहसीलदार के सामने दो पक्ष भिड़ गए जिसमें लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चले। इस घटना में कई लोग घायल हुए जिनमें एक युवक का सिर फट गया। ज्वाइंटर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ अमवा गांव में पैमाइश करने पहुंचे थे। पैमाइश के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई।

जागरण संवाददाता, भटहट (गोरखपुर)। पिपराइच के अमवा गांव पुलिस और नायब तहसीलदार के दो पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लात, घूसे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इसमें एक युवक का सिर फट गया और कई घायल हो गए।
इस घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनकर घटना का वीडियो बनाती रही। बाद में सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरहिया और पिपराइच थानेदार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
सीओ ने घटना स्थल पिपराइच का बताते हुए थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।
Gorakhpur: पिपराइच के अमवा गांव पुलिस और नायब तहसीलदार के दो पक्ष भिड़ गए।
पुलिस व नायब तहसीलदार के सामने चले लात घूसे व ईंट-पत्थर, कई घायल
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अमवा गांव में पैमाइश करने गई थी टीम pic.twitter.com/l0g8kvBKji
— UP Desk (@NiteshSriv007) May 19, 2025
ज्वाइंटर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर धारा 24 के तहत नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन राजस्व टीम और पुलिस के साथ सोमवार को अमवां गांव पैमाइश करने पहुंची थी। इस दौरान वहां पर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के लोग जुटे थे।
राजस्व टीम पैमाइश करने के बाद पत्थर गाड़ने जा रही थी। इसी बीच दोनों पक्षों कहासुनी शुरू हुई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।
वहां मौजूद दारोगा समेत पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को दूर कराने की कोशिश की। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीटना शुरू कर दिए और देखते ही देखते पुलिस के सामने दोनों तरफ से लात, घूसे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इसमें एक पक्ष से रूपचंद का सिर फट गया और वह नीचे गिर गए।
वहीं धर्मेंद्र कुमार, जेठा, प्रतीक और दूसरे पक्ष के सुंदरम सिंह व इंद्रसेन सिंह को चोटे आई। फोरलेन के किराने पुलिस के सामने चल रही इस घटना को देखने के लिए थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ भी जुट गई।
कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित घटना के वीडियो में भी कई लोग चोटिल होकर नीचे गिरे दिख रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी है। नायब तहसीदार जाकिर हुसैन ने बताया कि अमवार की कलावती देवी धारा 24 के तहत वह अमवा गांव में तुर्रा नाले के पास पैमाइश करने पहुंचे थे।
पत्थर गाड़ने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और मारपीट होने लगा। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।
घटनास्थल किस थाने का तय करने में लगा समय
मारपीट की सूचना पर सीओ गोरखनाथ, गुलरिहा थानेदार और पिपराइच थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार के सामने घटना स्थल किस थाना क्षेत्र का है तय होता रहा।
अंत में पिपराइच क्षेत्र में होने की बात पर सीओ ने आरोपितों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। हालांकि यह सब होते काफी समय लग गया और आरोपित भी मौके से फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।