Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर की गलियों में दुकान-मकान और सड़क सैनिटाइज Gorakhpur News

    By Satish Chand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 06:54 PM (IST)

    नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को वार्डों की सफाई के साथ ही रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी सफाईकर्मियों को मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण दिए जाएं।

    Hero Image
    महेवा सब्‍जी मंडी में सैनिटाइजेशन करता नगर निगम का कर्मचारी एवं उपस्थित अधिकारी, जागरण।

    गोरखपुर, जेएनएन। शहर में दो दिनों तक सैनिटाइजेशन महाअभियान चला। नगर निगम प्रशासन ने गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव कराया। कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित इलाकों में खुद नगर आयुक्त अविनाश सिंह पहुंचे और अपनी मौजूदगी में मकानों व सड़कों को सैनिटाइज कराया। नगर आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन, प्रमुख बाजारों को लगातार सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मोहल्‍लों में हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य

     नगर आयुक्त के निर्देश पर मोहरीपुर बाजार एवं आस-पास के मोहल्लों, जनप्रिय बिहार कालोनी, दिग्विजय नगर, साकेत नगर, जटेपुर उत्तरी के हड़हवा फाटक रोड, काली मंदिर के आस-पास, नौतनवा रेलवे लाइन के आस-पास, माधोपुर में मलिन बस्ती सहित पावर हाउस रोड एवं अन्य मोहल्लों, उर्वरक नगर, नेता जी सुभाष चंद्र बोस नगर कालोनी, पुराना गोरखपुर में नौरंगाबाद, जाहिदाबाद एवं आस-पास के मोहल्लों में पुर्दिलपुर, हांसूपुर, मिर्जापुर, धर्मशाला बाजार, तुर्कमानपुर, सिविल लाइंस, बैंक रोड स्थित होटल विवेक, मियां बाजार में अभियान चलाया गया।

    इसके अलावा गाजीरौजा, घासीकटरा, बड़ेकाजीपुर, दयानंद नगर, शक्तिनगर कालोनी महुईसुघरपुर, दीवान बाजार रामदेवी कन्या इंटर कालेज, रसूलपुर, सुमेर सागर, मियांबाजार, पुर्दिलपुर, बुद्धबिहार, तारामंडल रोड, बैंक रोड, गांधी गली, जाफरा बाजार, कर्बला रोड घासीकटरा आदि स्थानों को सैनिटाइज कराया गया।

    सफाई और कूड़ा उठाने के निर्देश

    नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को वार्डों की सफाई के साथ ही रोजाना कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। कहा कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि दिए जाएं। कर्मचारी मास्क लगाकर ही काम करें ताकि वह खुद भी कोरोना संक्रमण से बच सकें।

    अन्त्येष्टि स्थल पहुंचे नगर आयुक्त

    नगर आयुक्त अविनाश सिंह फिर अन्त्येष्टि स्थल पहुंचे। उन्होंने अंतिम संस्कार करा रहे कर्मचारियों से बात की और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के स्वजन से भी बात की। नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मौत की स्थित में नगर निगम प्रशासन निश्शुल्क अंतिम संस्कार करा रहा है।