Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गोरखपुर के इस 'चौक' की बदलेगी सूरत, नए सिरे से होगा निर्माण

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:17 AM (IST)

    गोरखपुर नगर निगम शहर के पांच चौराहों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत नया रूप देगा। शास्त्री चौराहे का डिजाइन तैयार है जिसमें वाहनों के सुगम आवागमन का ध्यान रखा गया है। प्रत्येक चौराहे के सौंदर्यीकरण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना में शास्त्री चौक पर दो रोटरी बनेंगी और पार्किंग क्षेत्र भी बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त के अनुसार इन चौराहों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

    Hero Image
    सुंदरीकरण के क्रम में शास्त्री चौराहे के नए डिजाइन का प्रारूप

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम शास्त्री चौराहा समेत शहर के पांच चौराहों को नया रूप देने जा रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन चौराहों का सुुंदरीकरण किया जाएगा। फिलहाल शास्त्री चौराहे के सुंदरीकरण का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां गाड़ियों की आवाजाही में किसी तरह की रुकावट न हो। वहीं, पांचों चौराहे के सुंदरीकरण पर करीब एक-एक करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि सुंदरीकरण क्रम में इन चौराहों को विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा।

    बदलते समय के साथ-साथ शहर की जरूरतें भी बदल रहीं हैं। सड़क चौड़ीकरण की वजह से चौराहों पर बनाए गए गोलंबर के स्थान को बदलने के अलावा इन चौराहों को प्रदेश के स्मार्ट सिटी के अनुरूप बदलने की भी जरूरत महसूस होने लगी है।

    इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने फिलहाल शास्त्री चौराहा, आंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज चौराहा समेत पांच चौराहों को नया रूप देने की तैयारी में जुट गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुराने चौराहों को हटाकर इन चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा। नगर निगम की योजना के अनुसार प्रत्येक चौराहे के सुंदरीकरण पर करीब एक-एक करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।

    फिलहाल शास्त्री चौक को नए रूप देने का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। शास्त्री चौराहा के गोलंबर को दायीं ओर करने के अलावा गोलघर, आंबेडकर चौराहा, और बेतियाहाता चौराहा की ओर से जाने वाले रास्ते के किनारे दो पहिया और आटो की पार्किंग एरिया भी बनाई जाएगी। इसके अलावा निगम का आंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज चौराहा और मोहद्दीपुर चौराहा के डिजाइन को बदलने की योजना तैयार की जा रही है।

    शास्त्री चौराहा पर दो अलग-अलग बनेंगी रोटरी

    नगर निगम के द्वारा तैयार किए गए शास्त्री चौराहे के नए डिजाइन में दो रोटरी रोटरी बनेंगी। एक गोलाकार होगा तो दूसरे का त्रिभुजाकार होगा। गोल रोटरी से व्यक्ति बेतियाहाता चौराहा से आकर गोलघर और आंबेडकर चौराहे की ओर आ-जा सकेगा। वहीं, जिला अस्पताल की ओर से बेतियाहाता और गोलघर की ओर से जाने के दौरान इस त्रिभुजाकार रोटरी से जाना होगा।

    नगर निगम में मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि बेतियाहाता से शास्त्री चौराहा आते वक्त चौराहे से पहले सड़क की दाहिनी ओर, शास्त्री चौराहा से गोलघर जाते वक्त चौराहे से आगे बायीं ओर और शास्त्री चौराहा से आंबेडकर चौराहा जाते वक्त चौराहे से आगे बायीं ओर दो पहिया और तिपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाई जाएगी।

    शास्त्री चौक, आंबेडकर चौक समेत शहर के पांच चौराहों को विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

    -गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त