Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में पैडलेगंज से बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक नो वेंडिंग-नो पार्किंग जोन, नियम टूटा तो देना होगा जुर्माना

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:48 AM (IST)

    गोरखपुर में पैडलेगंज से बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक सड़क किनारे पार्किंग अब प्रतिबंधित है। नगर निगम ने इसे नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया है उल्लंघन करने पर जुर्माना और जब्ती होगी। इस फैसले से बाहर से आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या हो सकती है क्योंकि इस रास्ते पर पार्किंग स्थल नहीं है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पैडलेगंज से छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा होते हुए बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ा करना या ठेला-खोमचा और अवैध ढंग से दुकान लगाना महंगा पड़ने वाला है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने इन रास्तों को नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लंघन करने वालों से न सिर्फ जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि सामानों की जब्ती भी कर ली जाएगी। इस प्रविधान के संबंध में नगर निगम की ओर से नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया है।

    शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा के निर्देश पर पिछले दिनों नगर निगम सभागार में जिला प्रशासन यातायात विभाग, नगर निगम और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी की बैठक हुई थी।

    बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नगर निगम ने पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता चौराहा होते हुए बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक की सड़क को नो वेंडिंग और नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है।

    इस सूचना के संबंध में फिराक गोरखपुरी चौराहा से बेतियाहाता चौराहे के बीच फिलहाल केवल एक स्थान पर बोर्ड भी लगा दिया गया है। पिछले तीन दिनों से नगर निगम के द्वारा इस रास्ते पर इस संबंध में अनाउंसमेंट कराकर नए प्रावधान की जानकारी भी दी गई है।

    जुर्माना के साथ सामानों की होगी जब्ती

    नो वेंडिंग व नो पार्किंग के तहत इन रास्तों पर गाड़ियों को खड़ी करने और ठेला-खोमचा या दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा जुर्माना वसूलने के अलावा सामानों की जब्ती का भी प्रविधान किया गया है। इसके तहत 5000 रुपये तक जुर्माना का प्रविधान किया गया है। नगर निगम की ओर से दो दिन पहले से इस सड़क पर अनाउंसमेंट कराकर नए प्रविधान की जानकारी दी जा रही है।

    लगातार चलेगा अभियान, दी गई जिम्मेदारी

    नगर निगम, यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से इस सड़क पर लगातार अभियान चलाएगा। इसके लिए जोनल अधिकारी से लेकर अवर अभियंता तक की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जोनल अधिकारी जोन संख्या-03 रवि कुमार सिंह, जोनल अधिकारी जोन संख्या-02 ओपी यादव, सफाई निरीक्षक राम विजय, सुनिल माणि त्रिपाठी, अवर अभियंता सूरज शर्मा, अवनीश भारती और रंजीत को अभियान संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

    पैडलेगंज से फिराक चौराहा होते हुए बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक के रास्ते को नो पार्किंग एवं नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। अभियान चलाकर इस प्रविधान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त

    गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह ही नहीं, झेलनी होगी मुसीबत

    नगर निगम की ओर से पैडलेगंज से छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा होते हुए बेतियाहाता हनुमान मंदिर तक के रास्ते को नो वेंडिंग और नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। लेकिन, नगर निगम का यह प्रविधान शहर के अलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाएगा।

    वजह यह है कि फिराक गोरखपुरी चौराहा से बेतियाहाता चौराहा के बीच कहीं भी पार्किंग स्थल का प्रविधान नहीं है। जबकि इस रास्ते पर स्थित डाक्टर के क्लिनिक और हास्पिटल में इलाज के लिए काफी संख्या में मरीज और तीमारदार गाड़ियों से आते हैं।

    बहुत ही कम ही अस्पताल और क्लिनिक में पार्किंग की व्यवस्था है। ऐसे में अधिकांश लोग अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे ही खड़ी करते हैं। नगर निगम की ओर से इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) प्रशासन से पार्किंग स्थल के लिए जगह देने का अनुरोध किया गया है। लेकिन, अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लोगों को गाड़ियों को खड़ा करना मुश्किल हो जाएगा।

    comedy show banner