गोरखपुर व्ही पार्क में गूंजेगा भजन, सेहत संग मिलेगा स्वाद का तड़का
गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क का कायाकल्प होगा। सरकार ने 6.5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पार्क में फव्वारे रोशनी और दुकानें बनेंगी। सुबह भक्ति संगीत और शाम को फिल्मी गाने बजेंगे। जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी। अब पार्क में नाश्ता-पानी भी मिलेगा जिससे लोगों को सुविधा होगी और विभाग को राजस्व मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क (व्ही पार्क) में अब टहलने वालों को केवल हरियाली ही नहीं, बल्कि फव्वारों की ठंडी फुहार, मंत्रोच्चारण की मधुर धुन और खुले आसमान के नीचे स्वादिष्ट नाश्ते का भी आनंद मिलेगा। राजकीय उद्यान विभाग की योजना को शासन ने स्वीकृति दे दी है और इसके लिए साढ़े छह करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) को सौंपी गई है। विभाग की तरफ से टेंडर भी निकाला जा चुका है। जल्द ही पार्क के कायाकल्प का कार्य शुरू करेगा। इस परियोजना के तहत पार्क में चार फव्वारे, चार हाईमास्ट लाइट, चार अर्नामेंटल लाइट, मुख्य गेट, पाथवे, ट्रैक, और खुले आसमान के नीचे छह छोटे रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे।
इस पार्क में अभी एक मात्र फव्वारा है, वह भी वर्षों से बंद पड़ा है। उसके चबूतरे पर लोग बैठने का काम करते हैं। अब पुराने फव्वारे को मरम्मत कर चालू किया जाएगा और तीन नए फव्वारे लगाए जाएंगे। वहीं, खराब हो चुके म्यूजिक सिस्टम को फिर से सक्रिय किया जाएगा।
संगीत व रोशनी में नहाएगा पार्क, बनेंगी सड़के
पार्क में सुबह टहलने आने वालों के लिए भक्ति गीत और मंत्रोच्चारण की व्यवस्था की जाएगी, जबकि शाम को पुराने फिल्मी गीत बजेंगे। चार हाईमास्ट और अर्नामेंटल लाइट्स से पूरा परिसर रौशन रहेगा। इससे रात्रिकालीन भ्रमण भी सुगम होगा और सुरक्षा का अहसास बना रहेगा। पार्क में आने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी जर्जर सड़कों और पाथवे को लेकर होती थी। जगह-जगह गिट्टियां उखड़ने और गड्ढों के कारण लोग अक्सर गिर जाते थे। अब इन सभी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें नए सिरे से बनाया जाएगा।
पार्क में ही मिलेगा नाश्ता-पानी
परिसर में छह दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जहां नाश्ता-पानी से जुड़ी वस्तुएं मिलेंगी। इससे पार्क में समय बिताने वालों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उद्यान विभाग को इन दुकानों से राजस्व की भी प्राप्ति होगी। व्ही पार्क में प्रतिदिन सुबह-शाम दो हजार से अधिक लोग टहलने आते हैं। योग केंद्र में योगाभ्यास होता है और बच्चे झूलों में मस्ती करते हैं। अब पार्क के कायाकल्प के बाद यहां आने वालों को सुरक्षा, सुविधा और सुकून का बेहतर अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें- राजस्व मामलों के निस्तारण में लखनऊ रहा सबसे आगे, पिछले महीने 19,178 समस्याओं का किया निपटारा
राजकीय उद्यान विभाग के व्ही पार्क के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये मिले है। यह धन आरइडी को सौंप दिया गया है। इससे टूट चुकी सड़कों का निर्माण होगा। बंद के साथ नए फव्वारा का निर्माण होना है, चार लाइट के साथ अन्य काम होंगे। छह दुकाने भी खोली जानी है। टेंडर हो चुका है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
-पारसनाथ, जिला उद्यान अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।