गोरखपुर के रेलवे क्वार्टर में मिला आरपीएफ लिपिक का शव, कमरे में बिखरी थीं दवाएं
गोरखपुर में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ लिपिक सैयद एहतेशाम हैदर का शव उनके कमरे में मिला। कार्यालय न पहुंचने पर सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर उनका शव बेड पर पाया गया दवाएं बिखरी हुई थीं। हार्ट अटैक की आशंका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे स्टेडियम कालोनी में रहनले वाले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में वरिष्ठ लिपिक का शव कमरे में मिला। दोपहर तक आफिस न पहुंचने पर सहकर्मियों ने सूचना कैंट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो बेड पर सैय्यद एहतेशाम हैदर का शव पड़ा था।पास में दवाएं बिखरी थीं, जिससे बीमारी की आशंका जताई जा रही है।
रेलवे स्टेडियम कालोनी में मऊ जिले के मुहम्मदाबाद,गोहना स्थित नगदोपुर में रहने वाले सैय्यद एहतेशाम हैदर (50) रेलवे स्टेडियम कालोनी में स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे। वह आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर क्षेत्र के कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे।
शुक्रवार को जब वह सुबह कार्यालय नहीं पहुंचे तो कर्मचारियों ने उन्हें फोन करना शुरू किया, लेकिन जवाब न मिलने पर संदेह गहराया। दोपहर बाद सहकर्मियों ने कैंट पुलिस को सूचना दी।दोपहर दो बजे फोरेंसिक टीम के साथ कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी कोशिशों के बावजूद जब कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा।
अंदर प्रवेश करने पर सैय्यद एहतेशाम हैदर का शव बेड पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था और दवाएं बिखरी थीं।छानबीन में शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।