यूपी के इन 4 जिलों को जोड़ेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, 7283 करोड़ है लागत; 17 जून को CM योगी करेंगे लोकार्पण
Gorakhpur Link Expressway मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर आजमगढ़ समेत चार जिलों को फायदा होगा और लखनऊ की राह आसान होगी। इसके बनने से कृषि पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से आजमगढ़ के बीच चार जिलों से गुजरता है, लेकिन इसकी कनेक्टिविटी से राजधानी लखनऊ की राह भी और आसान हो रही है। गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इसकी कनेक्टिविटी से लोग दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे।
इस एक्सप्रेस वे से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ प्रदेश सरकार इंडस्ट्रियल कारिडोर भी बना रही है। 17 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकर्पाण करेंगे। तैयारी तेज हो गई है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर आवागमन की पूर्ण सुविधा के साथ इसके लोकार्पण की तैयारी तेज हो गई है। इस लिंक एक्सप्रेस वे से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कारिडोर से जुड़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त हो रहा है। यह यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) की प्रमुख परियोजना है।
91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की अद्यतन कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं। विज्ञप्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।