Jyotirlinga Yatra Train: गोरखपुर से 30 को चलेगी भारत गौरव सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू
गोरखपुर से 30 जून को भारत गौरव सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 11 रात और 12 दिन में श्रद्धालुओं को सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ईएमआई पर भी उपलब्ध है। इस यात्रा में डीलक्स होटल शाकाहारी भोजन और एसी बसों की व्यवस्था शामिल है जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर से 30 जून को भारत गौरव सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन चलेगी। 11 रात और 12 दिन की यात्रा में यह भारत गौरव ट्रेन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों का भी दर्शन कराएगी। यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से रवाना होकर मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झांसी, ललितपुर में रुकते हुए आगे बढ़ जाएगी। 11 जुलाई को इन रूटों से होते हुए वापस लौट आएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार टिकटों की बुकिंग हो रही है। 00501 नंबर की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 30 जून को गोरखपुर से सुबह 09:00 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा में 00501 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दस जुलाई को ललितपुर से रात 08:10 बजे से चलेगी।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में पेंट्रीकार की भी सुविधा मिलेगी। पूर्वाेत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन (आइआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार यात्रा पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरों व शाकाहारी नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई है। स्थानीय यात्राएं एसी बसों से पूरी कराई जाएंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 826 रुपये प्रति माह की इएमआइ भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। यानी तत्काल में किराये का पैसा नहीं होने पर श्रद्धालु इएमआइ पर भी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। यात्रा पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।