Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: गोरखपुर में चायनीज मांझे से युवक का गर्दन कटा, हालत गंभीर

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:38 AM (IST)

    गोरखपुर के सूरजकुंड ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया जिससे उसकी हालत गंभीर है। परिजनों ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद बिक्री पर नाराजगी जताई है। 2017 से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा है फिर भी यह खुलेआम बिक रहा है। पिछले साल भी इसी जगह पर एक युवती चाइनीज मांझे से घायल हो गई थी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चाइनीज मांझे ने अमित गुप्ता का गला काट दिया। वह बाइक पर अपीन मां को लेकर जा रहे थे। तिवारीपुर थाना के सूरजकुंड ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। लेकिन, स्वजन ने उन्हें खजांची चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने अमित का आपरेशन किया है। लेकिन, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गले की पांच नसों में चार कट चुकी है। उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद अमित के स्वजन का आरोप है कि वर्ष 2017 से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रहा। जबकि हर वर्ष चाइनीज मांझे से कई लोग घायल होते है।

    सूरजकुंड के रहने वाले लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जाए। पतंगबाजी के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। अमित के साथ हुआ यह हादसा एक चेतावनी है कि लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।

    सूरजकुंड ओवरब्रिज पर कटी थी सुहानी की गर्दन

    वर्ष 2023 में सूरजकुंड ओवरब्रिज पर सुहानी गुप्ता की गर्दन भी चाइनीज मांझे से कट गई थी। चिकित्सकनों ने 10 टांके लगाकर किसी तरह से जान बचायी। अंगुलियों के नाखून खराब हो गए। गिरने से घुटने में चोट भी लग गई थी।

    इस घटना के बाद उस समय 10वीं में पढ़ रही सुहानी पखवारे भर स्कूल नहीं गई। सुहानी के स्वजन थाने में तहरीर भी दिए थे, तब पुलिस ने कहां था कि चाइनीज मांझा नहीं बिक रहा है। कौन उड़ा रहा है, कौन बेच रहा है, कहा है उसे खोजें। जबकि, शहर के राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर थाना क्षेत्र में स्थित दुकानों पर चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है।

    इसके अलावा अन्य थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बरेली और कानपुर से मंगवाकर पांडेयहाता, तुर्कमानपुर, जाफरा बाजार और नार्मल स्थित दुकानदार इसको बेच रहे हैं।

    होमगार्ड का होठ और कट गई थी अंगुली

    16 जनवरी, 2023 को गगहा जाते समय होमगार्ड दूदापार निवासी जयराम प्रसाद के होठ और अंगुली चाइनीज मांझे से कट गई थी। वह सहजनवां थाने में ड्यूटी करने के बाद घर जा रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

    27 मार्च 2023 को हुमायूंपुर उत्तरी के रहने वाले विजय प्रकाश चौधरी की तरंग क्रासिंग के पास मांझे से गर्दन कट गई, 37 टांके लगे। वह 20 दिन बाद ठीक हो सके। इन दोनों घटनाओं के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही थी।

    एनजीटी ने लगायी है पाबंदी

    एनजीटी द्वारा चाइनीज मांझा पर वर्ष 2017 में पाबंदी लगाने के बाद कहा गया था कि इसे बेचने वालों के विरुद्ध एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के तहत पांच वर्ष की सजा या एक लाख जुर्माना हो सकता है। सख्त कार्रवाई से ही इस पर पाबंदी लगायी जा सकती है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    ये भी चाइनीज मांझेे से हो चुके हैं घायल

    • हुमायूंपुर में ग्रीन सिटी निवासी ईशानंद पांडेय तिवारीपुर में मांझे की चपेट में आकर घायल हुए थे। उनकी नाक कट गई थी।
    • हुमायूंपुर उत्तरी निवासी विजय प्रकाश चौधरी की गर्दन मांझे कट गई। चिकित्सक ने 37 टांके लगाए थे। 20 दिन उपचार के बाद वह ठीक हो सके।
    • यूपीपी का एक सिपाही सूरजकुंड ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। इससे उसके चेहरे कट गया।
    • बाबीना होटल के पास एक आठ वर्षीय बच्चा चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। इससे उसका होठ कट गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई।