गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज: एमबीबीएस की दो छात्राओं का नामांकन निरस्त, फर्जी पाया गया प्रमाण पत्र
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की दो छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का फर्जी प्रमाण पत्र जमा किया था। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर कॉलेज ने यह कदम उठाया। जांच में प्रमाण पत्र जाली पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अब वेटिंग लिस्ट के छात्रों को मौका मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की दो छात्राओं का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का जो प्रमाण पत्र लगाया था, वह फर्जी पाया गया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से निर्देश आने के बाद कालेज ने नामांकन निरस्त कर दिया है।
बीआरडी में 18 से 26 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चली थी। इस दौरान 123 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। चार विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र लगाया था। इसके बाद उनके प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को भेजा गया था।
वहां जांच में दो छात्राओं द्वारा लगाया गया प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे से बीआरडी में केवल तीन विद्यार्थियों का ही नामांकन हो सकता है। इसलिए अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र लगाए अन्य दो छात्रों का नामांकन कन्फर्म हो जाएगा।
प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि निदेशालय से निर्देश आने के बाद दोनों छात्राओं का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। अब उनकी जगह पर वेटिंग के बच्चों को जगह मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।