Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur-Bangalore Air Service: गोरखपुर से बेंगलुरू की हवाई सेवा को हरी झंडी, इसी माह से शुरू होगी उड़ान

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:11 AM (IST)

    Gorakhpur-Bengaluru Air Service एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने गोरखपुर से बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान को मंजूरी दे दी है। यह सेवा इसी माह शुरू हो जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर से कोलकाता के लिए एक और फ्लाइट की मंजूरी मिली है।

    Hero Image
    Gorakhpur-Bangalore Air Service: गोरखपुर से बेंगलूरू के लिए सीधी उड़ान को मंजूरी मिल गई है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur-Bengaluru air service: बेंगलुरू के लिए गोरखपुर से सीधी हवाई सेवा इसी माह के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। विमानन कंपनी की मांग पर एयरपोर्ट अथारिटी ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा नवरात्र में कोलकाता के लिए एक और हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे गोरखपुर से बेंगलूरू व कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में कोलकाता के लिए होगी एक और उड़ान

    गोरखपुर से कोलकाता के लिए अभी 72 सीटर एटीआर सेवा है। ऐसे में अक्सर अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठा पाते हैं। नवरात्र में कोलकाता के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमान कंपनी इंडिगो ने अथारिटी को शाम के समय एक और उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है।बेंगलुरू के लिए गोरखपुर से सीधी उड़ान शुरू होने से छात्रों के साथ ही व्यापारियों को बहुत राहत मिलेगी।अभी उन्हें बेेंगलुरू होने के लिए कोलकाता, हैदराबाद व दिल्ली होकर जाना पड़ता है जिसमें चार से छह घंटे का समय लगता है।

    सीधी सेवा शुरू होने के बाद 2.15 घंटे में पहुंच जाएंगे बेंगलुरू

    सीधी हवाई सेवा शुरू होने से 2.15 घंटे में ही यात्री बेंगलुरू पहुंच जाएंगे। गोरखपुर से बेंगलुरू के लिए पहले सीधी हवाई सेवा थी लेकिन कोरोना संक्रमण काल के दौरान यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनी इंडिगो ने उड़ान बंद कर दी।वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजाना 12 विमान उड़ान भरते हैं।दो नई उड़ान शुरू होने से यह संख्या 14 हो जाएगी।

    रोडवेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    रोडवेज की बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को बस की जानकारी व टिकटों की बुकिंग को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवहन निगम गोरखपुर डिपो ने यात्रियों की सहूलियत के लिए पूछताछ काउंटर के मोबाइल नंबर 9451063836 को हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया है। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र के अनुसार यात्री पूछताछ काउंटर के मोबाइल नंबर से जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर कोई भी 24 घंटे यात्री बस और ऑनलाइन टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। यात्रियों की समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।