Ayush Kidnapping Murder: हत्या करने से पहले छात्र से की थी हैवानियत, मरा समझकर पुलिया के नीचे फेंका था दरिंदा
गोरखपुर जिले में 10 साल के बच्चे से रिश्ते में चाचा लगने वाले दरिंदे ने हैवानियत के बाद उसका हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला दबाने के बाद पुल ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। छात्र का अपहरण करने के बाद राम सिंह ने उसके साथ हैवानियत कर गला दबाया था। मरा समझकर पुलिया के नीचे फेंक कर फरार हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म के बाद हत्या किए जाने की ओर इशारा किया गया है। पुलिस अब इस मामले में अरोपित के विरुद्ध कुकर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर की राय भी मांगी गई है।
चोट के निशान देख घरवालों ने जताई थी हैवानियत की आशंका
छात्र का हाथ-पैर व मुंह बंधा होने के साथ ही निजी अंग पर चोट के निशान दिख रहे थे। जिसे देखने के बाद स्वजन व गांव के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। छात्र जब मिला तब उसकी सांस चल रही थी तब पुलिस ने इस मामले में फिरौती के लिए अपहरण करके हत्या करने का मुकदमा दर्ज आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना था कि छात्र के ठीक होने पर बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने कुकर्म की स्थिति और साफ करने के लिए निजी अंग के स्वाब को प्रिजर्व किया है।
एहतियात के तौर पर गांव में आरोपित के घर तैनात है फोर्स
छात्र की बहन व अपहरण की जानकारी देने वाली स्कूल की रसोइया को हत्यारोपित राम सिंह और उसके स्वजन ने जान से मारने की धमकी दी थी। हरपुर-बुदहट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात है। प्राथमिक विद्यालय गोरेडीह रसोइया उषा देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को स्कूल बंद होने के बाद घर चली आई। भोजन करने के बाद गांव में स्थित अपनी दुकान पर बैठी थी।
इसी दौरान राम सिंह, अपने साथ बाइक पर बिठाकर छात्र को लेकर आया। 20 रुपये की नोट लेकर छात्र कुरकुरे लेने आया तो पांच रुपये काटकर उसे 15 रुपये लौटा दिए। उसके बाद रामसिंह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया। छात्र के लापता होने पर उसने स्वजन के साथ पुलिस को बता दिया। जिससे नाराज होकर वे हमला करने के लिए उसके घर पहुंच गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। छात्र की बहन का आरोप है कि आरोपित ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राम सिंह के एक भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली मामले की जानकारी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार की दोपहर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह और हरपुर-बुदहट थाना प्रभारी को कार्यालय बुलाकर मामले की जानकारी ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी दोनों लोगों से चर्चा की।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फोटो कापी मिली थी जिसमें कई तथ्य अस्पष्ट हैं। थानेदार से साफ कापी मांगी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत किए जाने की बात स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में डॉक्टर से राय मांगी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।