UP News: मुंबई की तीसरी उड़ान नहीं होगी शुरू, गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या घटी
गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए प्रस्तावित तीसरी उड़ान इस सत्र में शुरू नहीं होगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि नए ऐप्रन के निर्माण में देरी के कारण उड़ान को मंजूरी नहीं मिली। स्पाइस जेट ने गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान बंद कर दी है जिससे उड़ानों की संख्या घट गई है। वर्तमान में 10 उड़ानें संचालित हो रही हैं और कुछ उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुंबई के लिए प्रस्तावित तीसरी उड़ान फिलहाल इस सत्र में शुरू नहीं होगी। इस संबंध में चल रही तमाम चर्चाओं और संभावनाओं पर एयरपोर्ट प्रशासन ने विराम लगा दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट के नए ऐप्रन (विमान खड़ा करने का स्थान) का निर्माण समय पर पूरा न होने की वजह से इस उड़ान को हरी झंडी नहीं मिल सकी है।तीसरी उड़ान अब अगले सत्र में शुरू होने की संभावना है।
छह जुलाई से स्पाइस जेट ने गोरखपुर से दिल्ली की एक नियमित उड़ान को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके चलते गोरखपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों की कुल संख्या घट गई है। अब गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए कुल 10 उड़ानों का संचालन हो रहा है।
दो दिन पहले स्पाइस जेट और अकासा एयर की मुंबई व दिल्ली की तीन उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है, जो 30 सितंबर व 25 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।