Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े 6 लाख की लूट, 13 दिन में दूसरी वारदात, असलहा लहराते भागे बदमाश

    By Satish pandeyEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 11:23 PM (IST)

    बैंक में रुपये जमा करने जा रहे गैस एजेंसी संचालक को असलहा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने 6.24 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया। मैनेजर ने पकड़ने का प्रयास किया तो असलहा सटा जान से मारने की धमकी देने के साथ ही धक्का देकर गिरा दिया।

    Hero Image
    घटना की जानकारी लेते एडीजी जोन अखिल कुमार- जागरण

    भटहट, जागरण संवाददाता: बैंक में रुपये जमा करने जा रहे गैस एजेंसी संचालक को असलहा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने 6.24 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया। मैनेजर ने पकड़ने का प्रयास किया तो असलहा सटा जान से मारने की धमकी देने के साथ ही धक्का देकर गिरा दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो बाइक सवार बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे. रविन्दर गौड़ ने गुलरिहा थाना प्रभारी व पीड़ित से घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीम गठित की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शिव शक्ति गैस सर्विस पर खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग निवासी सुनील पांडेय मैनेजर के पद पर तैनात हैं। सोमवार को दोपहर बाद 3:41 बजे एक प्लास्टिक के झोले में 6.24 लाख रुपये लेकर बाइक के हेंडिल में टांग कर एजेंसी के खाते में जमा करने के लिए कस्बे में स्थित इंडियन बैंक की शाखा जा रहे थे। 

    एजेंसी से 100 मीटर आगे दलित बस्ती के सामने बिना नंबर प्लेट के काले स्पलेंडर से पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर सुनील को गिरा दिया। बाइक से नीचे उतरा बदमाश असलहा तान झोला छीनने लगा। विरोध करने पर दूसरा बदमाश उनकी तरफ तमंचा तान गोली मारने की धमकी देने लगा। 

    इसी बीच एजेंसी मैनेजर ने एक बदमाश का कालर पकड़ लिया, जिससे उसके शर्ट के दो बटन टूट कर उनके हाथ में आ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश धक्का देकर सुनील को गिराने के साथ ही रुपये से भरा झोला और बाइक की चाबी लेकर बांसस्थान की तरफ फरार हो गए। 

    पीड़ित का कहना है कि दोनों बदमाशों के हाथों में तमंचा था। दोनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास है। मफलर से उन्होंने अपना मुंह बांध रखा था। बताया जा रहा है कि भागते समय घास काट रही एक महिला बदमाशों की बाइक की चपेट में आते-आते बच गई। पुलिस घटना की सूचना पाकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व वीडियो खंगाल रही है।

    एक फरवरी काे फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुई थी लूट

    एक फरवरी 2023 को बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर महराजगंज जिले के निचलौल थानाक्षेत्र स्थित हरदी गांव के आदित्य शर्मा को असलहा सटा रुपये से भरा बैग छीन लिया था। बैग में 51 हजार रुपये थे। 

    दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई थी। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर एक दिन बाद थानेदार ने मुकदमा दर्ज किया। इस घटना के 12 दिन बाद ही बदमाशों ने दूसरी वारदात कर पुलिस के सक्रियता की पोल खोल दी।

    सराफ को गोली मारने वालों का नहीं लगा सुराग

    गुलरिहा के करमहा निवासी राजेश गुप्ता की जंगल डुमरी नंबर एक गांव के चंबल घाटी चौराहे पर सूर्यांश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दो दिसंबर, 2022 की शाम को बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर राजेश के मुंह में पिस्टल सटा दी। आरोप है कि तिजोरी की चाबी न देने गोली मार दी। राजेश की पत्नी सुमन ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। गुलरिहा पुलिस अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई है।

    इन्होंने कहा…

    एसपी सिटी/प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीसी कैमरा की जांच में बदमाशों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। क्राइम ब्रांच व गुलरिहा थाने की पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही घटना की पर्दाफाश किया जाएगा।