Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में संतों व महंतों से सजेगा पुण्यतिथि समारोह का मंच, आयोजित होगा सात दिवसीय समारोह
गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। 4 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलने वाले इस समारोह में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ होगा। मुख्य समारोह में समाज और राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा जिसमें कई संत और महंत भाग लेंगे। श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में मनाई जाएगी। सात दिवसीय पुण्यतिथि समारोह की अनौपचारिक शुरुआत चार सितंबर और औपचारिक शुरुआत पांच सितंबर से हाेगी। चार से 10 सितंबर तक मंदिर के दिग्विजयनाथ सभागार में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ होगा।
मुख्य समारोह पांच सितंबर से शुरू होगा, जो 11 सितंबर को सम्पन्न होगा। मुख्य समारोह में समाज व राष्ट्र को प्रभावित करने वाले कई ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मनन होगा। इसकी शुरुआत आपरेशन सिंदूर पर चर्चा से होगी। चर्चा करने के लिए पुण्यतिथि समारोह के मंच पर सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) अनिल चौहान मौजूद होंगे।
समारोह के उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर उपस्थित रहेंगे। पुण्यतिथि समारोह का मंच देश भर के संतों-महंतों से सजेगा। इसके लिए उन्हें मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें आमंत्रण भेज दिया गया है।
आयोजन की जानकारी देते हुए गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भभागवत कथा का रसपान श्रद्धालु शाम तीन बजे छह बजे की बीच कर सकेंगे। कथा सुनाने के लिए व्यासपीठ पर
परिधान पीठ गोपाल मंदिर, अयोध्या के कथाव्यास स्वामी राम दिनेशाचार्य विराजमान रहेंगे। कथा की शुरुआत से पहले चार सितंबर को दोपहर बाद 2:30 बजे से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। अखंड ज्योति और श्रीमद्भागवत महापुराण की शोभा यात्रा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के गर्भगृह से पोथी पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ निकलेगी और कथा स्थल तक पहुंचेगी।
प्रधान पुजारी ने बताया कि समारोह के अंतिम दो दिन 10 व 11 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। 10 सितंबर को महंत दिग्विजयनाथ व 11 सितंबर को महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा व सात दिवसीय मुख्य आयोजन का मंदिर प्रबंधन की ओर से फेसबुक व यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रमाण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर को City Of Knowledge बना रहा महायोगी गोरखनाथ विवि, शिक्षा और चिकित्सा में अमिट योगदान
श्रद्धालुओं के लिए चार मार्गों पर निश्शुल्क बस सेवा
गोरखनाथ मंदिर में कथा सुनने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिये मंदिर प्रबंधन की ओर से चार से 10 सितंबर के बीच चार मार्गों पर निश्शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। यह बसें उन्हेंं कथा स्थल पर ले जाएंगे और कथा सम्पन्न होने के बाद छोड़ने के लिए भी जाएंगी। यह मार्ग हैं-
- - बाबा चैन सिंह मंदिर लाल डिग्गी पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, अलहदादपुर, रीड साहब धर्मशाला, गोलघर, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर।
- - मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गिरधरगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप तिराहा होते हुये गोरखनाथ मंदिर।
- - गीता वाटिका, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्ती नगर हाइडिल, स्पोर्ट्स कालेज, जंगल नकहा ओवरब्रिज, राणी सती दादी मंदिर, रामनगर चौराहा होते हुये गोरखनाथ मंदिर।
- - महुआतर ओवरब्रिज, महेसरा, बरगदवा, राजेन्द्र नगर होते हुए गोरखनाथ मंदिर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।