Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंद‍िर से पहले जहां-जहां गया था मुर्तजा, वहां-वहां ले जाएगी एटीएस

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 12:17 PM (IST)

    Gorakhnath Temple Attack गोरखनाथ मंद‍िर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी मंद‍िर पर हमले से कुछ द‍िन पहले तक जहां जहां गया था एटीएस उसे वहां वहां ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंद‍िर पर हमले का अरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड अवधि बढऩे के बाद आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) उसे वहां-वहां ले जा सकता है, जहां-जहां वह घटना के पूर्व गया था। इसी क्रम में मुर्तजा के साथ घर की तलाशी लेने के बाद एटीएस की टीम ने उससे देर रात तक पूछताछ की। सुबह मेडिकल कराया गया। दोपहर एक और टीम गोरखपुर पहुंच गईृ। माना जा रहा है कि टीम सिद्धार्थनगर जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था। वह पांच अप्रैल से एटीएस की कस्टडी में है। 11 अप्रैल को उसकी रिमांड खत्म हो रही थी, लेकिन और पूछताछ की जरूरत बताते हुए एटीएस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट ने 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक के लिए मुर्तजा की रिमांड अवधि बढ़ाई है। इस अवधि में एटीएस मुर्तजा से पूछताछ करने के साथ साक्ष्य भी जुटाएगी। लखनऊ में पांच दिन तक हुई पूछताछ में मिली जानकारी की तस्दीक करेगी।

    माता-पिता को लखनऊ में रोका गया

    मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी और मां को एटीएस के अधिकारियों ने लखनऊ बुलाया था। एटीएस मुख्यालय पर उनसे कई बार पूछताछ की गई। दोनों एक सप्ताह से वहां हैैं। एटीएस ने उनसे अभी लखनऊ में ही रुकने के लिए कहा है। गोरखपुर से लौटने के बाद टीम उनसे फिर पूछताछ करेगी।

    बाद में दर्ज होगा डा. अब्बासी का बयान

    एटीएस दो बार अब्बासी नर्सिंग होम के परिसर में पहुंची। दिन में टीम अकेले गई और डा.खालिद अहमद अब्बासी को बुलाकर मुर्तजा के कमरे की तलाशी ली। रात में 10 बजे मुर्तजा को लेकर दोबारा पहुंची। माना जा रहा था कि एटीएस डा. खालिद का बयान दर्ज कराएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एटीएस ने डा. खालिद को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दे रखा है। बकौल डा. खालिद, पूछने पर एटीएस ने बताया कि उनका बयान बाद में दर्ज किया जाएगा।

    कुशीनगर के मदरसों पर भी छापेमारी

    गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने कुशीनगर के आठ मदरसों पर छापा मारा। विजिलेंस ने यह कार्रवाई मदरसा संचालक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर की है। टीम ने कई महत्वपूर्ण अभिलेख जब्त किए। इन मदरसों के संचालक रहमत अली बसपा सरकार में जिला मदरसा मान्यता बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। विजिलेंस इंस्पेक्टर गंगाराम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पटहरेवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर निवासी रहमत अली के अलग-अलग आठ मदरसों पर पहुंची। वहां भूमि की उपलब्धता, लागत, फर्नीचर पर खर्च, शिक्षकों पर होने वाले व्यय संबंधी अभिलेख कब्जे में ले लिया। गांव के ही यासीन ने इन मदरसों के संचालक रहमत अली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, मदरसों में भारी अनियमितता किए जाने, छात्रवृत्ति में घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए 2017-18 मेें शासन में शिकायत की थी। शासन के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई है।