Gorakhnath Temple Attack: मुंबई से कोयम्बटूर, दिल्ली से जामनगर तक मुर्तजा के कनेक्शन की तलाश
Gorakhnath Temple Attack गोरखनाथ मंदिर पर हमले की आरोपी मुर्तजा की जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। लैपटाप में मिले सुबूतों से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। एजेंसियां अब मुर्तजा के कोयम्बटूर दिल्ली व जामनगर तक के कनेक्शन की जांच कर रही हैं।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार पर सुरक्षा कर्मियों पर हमले की साजिश की जांच में जुटी एटीएस (आतकंवादी निरोधक दस्ता) हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के मुंबई से लेकर कोयम्बटूर और दिल्ली से लेकर जामनगर तक के कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। बीते कुछ महीनों में वह मुंबई से दिल्ली, जामनगर, कोयम्बटूर और नेपाल क्यों गया था, उसके पास मजहबीं किताबें कैसे आईं, गोरखनाथ मंदिर का नक्शा उसके पास क्यों था, इसकी जांच हो रही है।
एटीएस और एसटीएफ की दस टीमों ने जामनगर, दिल्ली, कोयम्बटूर, मुंबई, गाजीपुर, जौनपुर, संभल समेत देश के अलग-अलग शहरों में डेरा डाल दिया है। वहीं, मंगलवार को मुकदमा एटीएस को सौंपने के शासन के आदेश के बाद पुलिस ने केस डायरी समेत मुर्तजा को उन्हें सौंप दिया है। एटीएस मुर्तजा को लखनऊ लेकर जाएगी। एटीएस मंगलवार की शाम मुर्तजा के घर पहुंची। वहां कुछ दस्तावेज मिलने के बाद उसका कमरा सील कर दिया गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मुंबई के जिस फ्लैट का पता, वह नौ साल पहले बिका, नया फ्लैट खरीद परिवार ने दिया किराये पर
एटीएस टीम ने नवी मुंबई में दो दिनों के दौरान गहन छानबीन की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के गोरखपुर स्थित आवास पर छापा मारा तो वहां से बरामद लैपटाप और मोबाइल में कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाईक और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंधित वीडियो क्लिप बरामद हुई। यह जानकारी भी सामने आई थी कि मुर्तजा ने आइआइटी बांबे में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और नवी मुंबई में रहता था। इस जानकारी के बाद एटीएस की टीम छानबीन के लिए सोमवार को नवी मुंबई पहुंची। जांच में यह बात सामने आई कि मुर्तजा ने अपने आधार में वासी के निकट सानपाड़ा क्षेत्र के मिलेनियम टावर के जिस फ्लैट नंबर को अपने पते के रूप में दर्ज कराया है, वह वर्ष 2013 में बिक चुका है।
जांच में लगी दस टीमों ने मुंबई समेत कई शहरों में डाला डेरा, घर की फिर हुई तलाशी
मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने सीवुड दारावे के सेक्टर-50 स्थित ताज हाइट्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीद लिया था। वर्ष 2020 में फ्लैट को एक मुस्लिम परिवार को किराए पर देकर अब्बासी परिवार गोरखपुर चला आया। पिछले हफ्ते ही मुनीर अब्बासी नवी मुंबई गए थे और किरायेदार से फ्लैट को खाली कराने के बाद गोरखपुर लौट आए। फ्लैट को खाली कराने का मकसद अब्बासी परिवार का दोबारा नवी मुंबई शिफ्ट होना है या कुछ और, इसकी जांच की जा रही है। एटीएस ने मिलेनियम टावर के उन लोगों से भी पूछताछ की है, जो मुर्तजा के संपर्क में आए थे। लोगों ने बताया कि मुर्तजा किसी से घुलता-मिलता नहीं था, बहुत कम बातें करता था।
मुर्तजा से पूछताछ होती गई, टीमें निकलती गईं
मुर्तजा से बरामद बैग से मजहबी किताबें, लैपटाप, धारदार हथियार, गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई का टिकट मिला था। गोरखपुर मेें मुर्तजा से पूछताछ हो रही है और जैसे-जैसे जानकारी मिलती जा रही, एक-एक टीम रवाना होती जा रही है। एक टीम को सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढ़वा भेजा गया है। मुर्तजा ने सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा में जिस दुकान से दाव (धारधार हथियार) खरीदा था, उसकी जानकारी एटीएस को मिल गई है। पुष्टि के लिए उसे अलीगढ़वा ले जाया जाएगा। महराजगंज और सिद्धार्थनगर से हिरासत में लिए गए चार लोगों से पूछताछ हो रही है।
बैैंक खातों की तलाश शुरू
एक टीम मुर्तजा के बैंक खातों को खंगाल रही है। खाते में कब, कहां, कितना और किससे लेनदेन हुआ, इसका पता लगाकर आतंकी संगठन से उसके लिंक की तलाश हो रही है। वह जहां काम करता था, जिस डाक्टर से इलाज की बात सामने आई है, उनसे भी पूछताछ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।