Khichdi Mela: गोरखनाथ मंदिर के आसपास 21 अस्पतालों में 24 घंटे खुली रहेगी इमरजेंसी, मेले में लगेगा हेल्थ ATM
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खिचड़ी मेले के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। पहली बार हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा, जहां 59 तरह की जांचें निश्शुल्क होंगी। स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी लगेगा, जहां 24 घंटे डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। पीड़ितों का उपचार किया जाएगा। मंदिर के आसपास के 21 अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है। 24 घंटे 108 नंबर एंबुलेंस वहां मौजूद रहेगी।
ये की गई है व्यवस्था
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि खिचड़ी मेले को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामान्य रूप से बीमार होने पर श्रद्धालुओं का वहीं उपचार किया जाएगा। गंभीर होने पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए मंदिर के आसपास के 21 अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी खोले रखने का निर्देश दिया गया है।
इन अस्पतालों में खुली रहेगी इमरजेंसी
- गुरुश्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय, गोरखनाथ
- आनंदलोक हास्पिटल, गोरखनाथ
- अंश आर्थोपेडिक एंड डेंटल क्लीनिक, दिग्विजय नगर
- गोरखपुर चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर, राजेंद्र नगर
- शतायु हास्पिटल, सोनौली रोड
- कान्हा हेल्थ केयर, सोनौली रोड
- ईशिता हास्पिटल, सौनौली रोड
- जेपी हास्पिटल, निकट गोरखनाथ पुल
- कात्यायनी हास्पिटल
- खेतान हास्पिटल, सौनौली रोड
- शिफा हास्पिटल, गोरखनाथ
- आदित्य यूरोलाजी, 10 नंबर बोरिंग
- गिरजा मेडिकल केयर सेंटर, 10 नंबर बोरिंग
- कुबेर आर्थो-डेंटल सेंटर, गोरखनाथ
- सौम्या हास्पिटल, राजेंद्र नगर पूर्वी
- स्वास्तिक मेरीगोल्ड हास्पिटल, 10 नंबर बोरिंग
- एमएन नर्सिंग होम, गोरखनाथ
- सावित्री आर्थोकेयर, तरंग सिनेमा रोड
- जीवन ज्योति हास्पिटल, जटेपुर दक्षिणी
- आश्रय हेल्थ केयर सेंटर, नथमलपुर
- एक्सीडेंटल केयर, रेलवे स्टेशन
मंदिर परिसर में आग से बचाव को माकड्रिल
गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे खिचड़ी मेले में अग्निशमन विभाग ने माकड्रिल किया। दुकानदारों को आग बुझाने का प्रशिक्षण देते हुए अभ्यास कराया गया। खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस व प्रशासन के साथ अग्निशमन विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर टेंडर, वाटर मिक्स हाई प्रेशर, फायर बुलेज के साथ पहुंचे कर्मियों ने माकड्रिल किया। उन्होंने गैस सिलेंडर और विद्युत से आग लगने पर कैसे उसे बुझाया और मेला में मौजूद लोगों को कैसे बचाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसके बाद बारी-बारी से आग लगाकर और उसे बुझाकर अभ्यास कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।